Wednesday - 31 July 2024 - 3:59 PM

चांद और तारे में ही कर दिया गया घपला !

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद से पूरे देश में लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व की तैयारी में देश के राजनीतिक दल जुट गए है। जीत और हार के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है। आलम तो यह है कि नेताओं की जुब़ान उनके काबू में नहीं दिख रही है। कभी सत्ता पक्ष तो कभी विपक्ष एक दूसरे पर कीचड़ उछालने की कोशिशों में नजर आ रहे हैं।

यूपी में सपा-बसपा लगातार बीजेपी को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए सोशल मीडिया का रोल भी सबसे ज्यादा अहम माना जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर नेताओं के बयान को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

ताजा मामला तब देखने को मिला जब राहुल गांधी वायनाड लोकसभा के लिए अपना नामांकन करने वहां पहुंचे थे तभी यह अफवाह उड़ा दी गई राहुल गांधी का स्वागत इस्लामिक झंडे से किया गया है। हद तो तब हो गई जब इसे पाकिस्तानी झंडा बता दिया गया। पूरा मामला तब तूल पकड़ गया जब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ऐसा कुछ कहा।

राहुल की रैली में हरा झंडे के खेल में बीजेपी ने अपना नया खेल शुरू कर दिया। दरअसल इस झंडे को लेकर रार तब और देखने को मिला जब लोग सोशल मीडिया पर जैसे ट्विटर, फ़ेसबुक और वॉट्सऐप पर इसे पाकिस्तानी झंडा बताकर कांग्रेस पर निशाना साधा गया। उधर इस झंडे की हकीकत जाने बगैर लोगों ने तथ्य से छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।

इतना ही नहीं जिस झंडे को राहुल गांधी में रैली का बताया जा रहा है। उसको लेकर सस्पेंस है। कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये झंडा राहुल गांधी की रैली का है नहीं है। सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर के सहारे कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है। इस चुनाव में युवाओं का अहम रोल है लेकिन देश के नेता असल मुद्दे से हटकर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। रोजगार बेरोगारी और भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दों से कन्नी काटी जा रही है और चुनाव में पाकिस्तान को लेकर राजनीति की जा रही है।

इंडियन मुस्लिम लीग के झंडे को लेकर आखिर क्यों है रार

ट्विटर, फ़ेसबुक और वॉट्सऐप पर जो झंडा दिखाया जा रहा है वह पाकिस्तान की नहीं बल्कि हरे रंग के चांद और तारे की शक्ल में यह झंडा इंडियन मुस्लिम लीग है। चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है इंडियन मुस्लिम लीग। केरल में कांग्रेस ने एक अलग गठबंधन किया है। जिसे युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्ऱंट (यूडीएफ़) कहा गया है। इस गठबंधन का अहम हिस्सा है इंडियन मुस्लिम लीग।

इंडियन मुस्लिम लीग को लेकर योगी ने कांग्रेस पर किया तीखा हमला

उधर इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर लिखा, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया।

आज फिर वही खतरा मंडरा रहा है। हरे झंडे फिर से लहरा रहे हैं, कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिए। मुस्लिम लीग एक वायरस है। एक ऐसा वायरस जिससे कोई संक्रमित हो गया तो वो बच नहीं सकता और आज तो मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ही इससे संक्रमित हो चुका है। सोचिए अगर ये जीत गए तो क्या होगा? ये वायरस पूरे देश में फैल जाएगा।

योगी लगातार कांग्रेस को इस मुद्दे को लेकर घेर रहे हैं जबकि कुछ लोग जानबुझकर इस झंडे को पाकिस्तान का बताकर देश की जनता को गुमराह करने की साजिश करते दिख रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com