Friday - 5 January 2024 - 5:53 PM

UP Weather : बर्फीली हवाओं का कहर जारी, ठंड को लेकर अलर्ट जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं का कहर अभी जारी रहेगा। बृहस्पतिवार को भी गलन भरी हवाओं ने कुछ स्थानों पर धूप खिलने के बावजूद ठिठुरन से बेहाल किया। असर ये रहा कि दिन-रात के पारे में कई जगह तेजी से गिरावट दर्ज की गई। झांसी में रात सबसे ठंडी रही तो नजीबाबाद में दिन सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने आठ जनवरी तक कोल्ड-डे व अत्यधिक घने कोहरे की रहने की चेतावनी दी है।


मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को झांसी 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। फतेहपुर-नजीबाबाद (4.0 डिग्री), कानपुर नगर (4.4), अयोध्या-मुजफ्फरनगर (4.5) वाराणसी (4.6) में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। अधिकांश शहरों के न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक का अंतर दर्ज हुआ। नजीबाबाद का अधिकतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच गया। दिन के अधिकतम तापमान के हिसाब से मुजफ्फरनगर 9.3, मेरठ-बहराइच 10.6, प्रयागराज 11 डिग्री पर कांपा। अधिकांश शहरों में भी दिन केपारे में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें-बिजनौर क्रिकेट लीग : औरंगाबाद लायंस राल्फ, शक्तिनगर और डीके इंटीरियर्स जीते

आठ जनवरी तक कोल्ड-डे

मौसम विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को प्रदेश के लिए जारी की गई चेतावनी में घने कोहरे के साथ कोल्ड-डे कंडीशन सक्रिय रहने की बात कही है। 7 जनवरी तक ज्यादातर शहरों में ऐसा रहेगा, जबकि 8 और नौ को कुछ इलाकों में राहत मिलने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें-IND vs SL, 2nd T20 : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की जीत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com