Sunday - 18 August 2024 - 1:26 PM

UP T20 League 2024 : फटाफट क्रिकेट का देखें-पूरा कार्यक्रम एंड फुल डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है। यूपीसीए ने बताया है कि युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में छह टीमें – गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्र, लखनऊ फाल्कन्स, मेरठ मावेरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स – 25 अगस्त से 14 सितंबर तक प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बहुचर्चित यूपीटी-20 लीग के लिए लखनऊ फॉलकंस ने 30 लाख 25 हजार रुपये में खरीदकर अपनी टीम में जोड़ा। यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले 25 अगस्त से 14 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। इसी क्रम में देखते हुए लीग के मैचों कार्यक्रम शनिवार को जारी किया गया।

जारी शेड्यूल के अनुसार 25 अगस्त को उद्घाटन मैच में गत विजेता काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मावरिक्स से होगी। वहीं 26 अगस्त को मेजबान लखनऊ फाल्कन्स अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ करेगा। ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर होगा, जहां नौ सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे। इस कड़ी में दस और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा।
उधर यूपीसीए ने पहले मैच के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है।यूपीसीए के अनुसार तीन सौ से लेकर तीन हजार तक होंगी। शनिवार देर रात से बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है

14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है। यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि लीग के दौरान इकाना स्टेडियम में उद्घाटन और कुछ एक दिनों को छोड़कर लगभग सभी दिन दो मैच होंगे।

पहला मैच तीन बजे और दूसरा मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे। लीग की उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई है। इसके अंतर्गत जाने-माने रैपर बादशाह के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी प्रस्तुति देंगे।

इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन एक घंटे तक चलेगा। इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच होगा। पहले दिन के लिए यूपीसीए से टिकट दरें तय की गई है, जो तीन सौ से लेकर तीन हजार तक होंगी। शनिवार देर रात बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है।

यूपी टी-20 लीग शेड्यूल

  • 25 अगस्त : उद्घाटन समारोह (6.30 बजे से) काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
  • 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7.30 बजे से)
  • 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • एक सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7.30 बजे से)
  • दो सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • तीन सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7.30 बजे से)
  • चार सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • पाच सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • छह सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • सात सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7.30 बजे से)
  • आठ सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7.30 बजे से)
  • नौ सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7.30 बजे से)
  • 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7.30 बजे से)
  • 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7.30 बजे से)
  • 14 सितंबर : समापन समारोह (6.30 बजे से) और फाइनल (7.30 बजे से)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com