Wednesday - 10 January 2024 - 4:19 PM

UP T20 लीग का धमाकेदार आगाज,ओपनिंग सेरेमनी में अमीषा पटेल का रहा जलवा, इन सितारों ने जमाया रंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी टी-20 लीग का आगाज हो चुका है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने परफॉर्मेंस किया और इसी के साथ यूपी टी-20 लीग फर्स्ट सीजन की शुरुआत हो गई।

इस दौरान पूरा स्टेडियम भरा हुआ था और मैच से पहले दर्शकों ने जमकर इस ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाया। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहे। इसके आलावा यूपीसीए का पूरा कुनबा मौजूद था।

UP T20 League @t20uttarpradesh

ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले अमीषा पटेल और टाइगर श्रॉफ ने अपनी-अपनी फिल्मों के गीतों पर झूमते हुए पूरे स्टेडियम का दौरा किया।

क्रिकेट के गढ़ कानपुर में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुए यूपी टी-20 लीग का रंगारंग उद्घाटन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान और फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और अमीषा पटेल ने गुब्बारे उड़ाकर किया।

UP T20 League @t20uttarpradesh

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उद्घाटन के मौके पर यूपीसीए की जमकर तारीफ की और कहा कि ये लीग नये क्रिकेटरों को एक नया मंच देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि इस लीग से खिलाड़ियों के सपने को साकार करने का मंच देगी। इसमें खेलकर खिलाड़ी देश के लिए राह बनाएंगे। वहीं, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि लीग यादगार होगी। लीग से कई छिपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे।

UP T20 League @t20uttarpradesh

इस दौरान एंकर मनीष पाल माइक थामे नजर आईं। मनीष पाल ने कनपुरिया अंदाज में चौकस शब्द का इस्तेमाल कर हर किसी का ध्यान खींचा। वही ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस अभिनेत्री अमीषा पटेल ने किया। उन्होंने बताया कि गदर की सफलता के बाद पहली बार स्टेज पर शो कर रहीं हूं।

UP T20 League @t20uttarpradesh

कानपुर का अंदाज खूब भाया। उन्होंने मंच से ही गदर फिल्म के डायलाग हिन्दुस्तान जिन्दाबाद था, है और रहेगा का जयघोष किया।

वहीं, टाइगर श्रॉफ ने बाबा आनंदेश्वर मंदिर से सटे ग्रीन पार्क स्टेडियम में जय-जय शिव शंकर गीत पर डांस गाकर समा बंधा और ओपनिंग सेरेमनी की स्टेज सेट की जबकि तो दर्शकों ने हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। भव्य आतिशबाजी के बीच लीग का उद्घाटन किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com