जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग को लेकर यूपीसीए ने कमर कस ली है। कल ही खिलाडिय़ों की नीलामी भी हो गई है।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बहुचर्चित यूपीटी-20 लीग के लिए लखनऊ फॉलकंस ने 30 लाख 25 हजार रुपये में खरीदकर अपनी टीम में जोड़ा। यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन के मुकाबले 25 अगस्त से 14 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे खेले जाएंगे। इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।
सात लाख रुपए के बेस प्राइज वाले भुवनेश्वर कुमार इसी के साथ इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। वह इसी के साथ किसी भी स्टेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित लीग मे सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी हो गए है।
वहीं इस प्रतियोगिता में लखनऊ के कई प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसारलखनऊ के विभिन्न अकादमी के लगभग 13 खिलाड़ी इस बार दम दिखाते नजर आयेंगे।
लखनऊ के खिलाड़ी
शौर्य सिंह
कृतज्ञ सिंह
अक्षदीप नाथ
विप्रराज निगम
जमशेद आलम
शुभांग राज
कार्तिकेय सिंह
आदित्य कुमार सिंह
रोहित द्विवेदी
जीशान अंसारी
अजय सिंह
नमन तिवारी
आसिफ अली
UP T-20 लीग की नीलामी रविवार को शहर के एक होटल में हुई। इस दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (खेल) आलोक कुमार सहित यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डीएस चौहान, यूपीसीए सचिव अरविंद श्रीवास्तव, मीडिया मैनेजर मो.फहीम सहित सभी अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस नीलामी का संचालन अर्चना विजय पुरी (सेलिब्रेटी सुपर मॉडल) ने किया जिस दौरान कानपुर सुपर स्टार्स, गोरखपुर लॉयंस, नोएडा किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मावरिक्स और लखनऊ फाल्कंस के बीच खरीदने की होड़ मची रही। इस दौरान 171 शार्ट लिस्ट खिलाड़ियों में से 91 को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ लिया।
वैसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर पिछले सीजन में नोएडा किंग्स टीम का हिस्सा थे। भुवी ने पहले सीजन में 9 मैचों में 14 विकेट झटके थे और पहले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे। वहीं पहले सीजन में नोएडा सुपर किंग्स सेमीफाइनल हार गई थी।
भुवनेश्वर के अलावा लखनऊ ने दूसरे संस्करण के लिए समीर चौधरी, कृतज्ञ कुमार सिंह, विप्रज निगम और आदित्य कुमार सिंह से करार किया। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रहे 23 प्रियम गर्ग भी टीम के साथ है।
नीलामी में टॉप 10 खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार – लखनऊ : 30,25,000
शिवम मावी – काशी रुद्रांस : 20,50,000
उवैश अहमद – मेरठ मावरिक्स : 20,00,000
मोहसिन खान – कानपुर सुपर स्टार् : 19,25,000
शोएब सिद्दीकी – कानपुर सुपर स्टार्स : 18,50,000
शौर्य सिंह- कानपुर सुपर स्टार्स : 16,75,000
सिद्धार्थ यादव – गोरखपुर लायंस : 15,50,000
बाबी यादव- नोएडा किंग्स : 15,25,000
रितुराज शर्मा – मेरठ मावरिक्स : 15,25,000
कृतज्ञ कुमार सिंह – लखनऊ फाल्कंस : 13,75,000