Wednesday - 10 January 2024 - 11:08 AM

IPL के फलक पर चमकने को तैयार UP के सितारे

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

आईपीएल का आगाज होने वाला है। दुनिया की सबसे महंगी लीग में शुमार आईपीएल अब सोने की अंडा देने वाली मुंर्गी बन चुकी है। दरअसल आईपीएल के सहारे कई युवा खिलाड़ी इस बड़े मंच पर एक साथ खेलते नजर आते हैं। युवा खिलाड़ियों को विश्व के धाकड़ खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलता है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को टीम इंडिया में इंट्री मिल जाती है। इस लीग में एक ओर विदेशी खिलाड़ी करिशमायी खेल की बदौलत दुनिया जीत रहे हैं तो वहीं यूपी के खिलाड़ी भी इस लीग में अपना जलवा दिखाने को बेताब है।रैना से लेकर भुवी तक की धमक आईपीएल में देखने को मिलती है। आईपीएल-12 के सीजन में इस बार यूपी के करीब एक दर्जन खिलाड़ी अपना दम-खम दिखाते नजर आयेंगे। इसके आलावा यूपी रणजी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ दिल्ली की टीम में बतौर सहायक कोच की भूमिका में अपना योगदान देते नजर आयेगे।

आइए एक नजर डालते हैं यूपी के इन खिलाड़ियों पर जो आईपीएल-12 में अपना-दम दिखाएगे

सुरैश रैना : एक वक्त था जब भारतीय क्रिकेट में सुरेश रैना की चर्चा होती थी लेकिन बाद में उनकी खराब फिटनेस और फॉर्म ने उनका साथ छोड़ दिया। इस वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, रैना हालांकि आईपीएल में अब तक खेल रहे हैं। उनके लिए यह सीजन काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि अगर उनका बल्ला इस सीजन में चला तो टीम इंडिया में इंट्री मिल सकती है। रैना का बल्ला आईपीएल में सबसे ज्यादा चलता है, इस वजह से उन्हें आईपीएल का किंग भी कहा जाता है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी सुरेश रैना के नाम है। सुरेश रैना ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20 और टेस्ट) में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए शतक लगाया है। रैना ने टी-20 में सबसे पहली शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन जड़े हैं। 172 मुकाबले में उन्होंने 4985 रन जड़े हैं। इस सीजन में वह अपनी पुरानी टीम चेन्नई के तरफ से खेलते नजर आयेंगे।

भुवनेश्वर कुमार : भारतीय क्रिकेट में भुवी कोई नया नाम नहीं है। उनकी गेंदबाजी का खौफ विश्व क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में साफ देखा जा सकता है। भुवी पहली बार तब सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने घरेेलु क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आउट करके सबकों चौंका दिया था। इसके बाद उन्हें बहुत जल्द टीम इंडिया में बुलावा भी आ गया। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुवी छठे नंबर पर काबिज है। उन्होंने 102 मैचों में 120 विकेट चटकाये है। इतना ही नहीं आईपीएल 2016 और 2017 के संस्करण में पर्पल कैप जीतने वाले (आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को मिलती है) खिलाड़ी हैं। भुवी एक बार फिर आईपीएल में हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे।

कुलदीप यादव : चाइना मैन के नाम से मशहूर गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहद कम समय में शोहरत हासिल कर ली है। उनकी घुमती हुई गेंदे अब भी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। युवा रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं और वह शाहरुख खान की टीम के सबसे भरोसेमंद चेहरे माने जाते हैं। कुलदीप ने क्रिकेट तीनों प्रारूपों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। कुलदीप ने छह टेस्ट में 24 विकेट, 38 वनडे में 77 विकेट और 17 टी-20 मैचों में 33 विकेट चटकाये हैं। जानकार उन्हें विश्व कप में तुरुप का इक्का बता रहे हैं। आईपीएल के 31 मुकाबलों में कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट चटकाये हैं।

अंकित राजपूत : भुवी, आरपी और प्रवीण कुमार जैसे गेंदबाजों के बाद यूपी के नये तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अपनी गेंदों के सहारे रणजी के रण में कई धाकड़ बल्लेबाजों को चलता किया था। दरअसल अंकित अपनी गेंदों को हवा में स्विंग कराने का हुनर रखते हैं। कानपुर के नौबस्ता के रहने वाले अंकित राजपूत किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से अपना दम-खम दिखायेंगे। अंकित राजपूत ने आईपीएल में 19 मुकाबलों में विकेट चटकाये हैं।

पीयूष चावला : फिरकी के इस जादूगर ने करियर के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन बाद में उनकी फॉर्म ने दगा दे दिया और उनका करियर ऊंची उड़ान भरते-भरते रह गया। इतना ही नहीं खराब फॉर्म और फिटनेस की वजह से यूपी टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने यहां से किनारा कर लिया था और दूसरे राज्य की टीम से करार कर लिया। आईपीएल के पिछले सत्र में चावला ने 15 मुकाबले में 14 विकेट चटकाये हैं। आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन पर गौर किया जाये तो कुल 144 मुकाबलों में 140 विकेट चटकाये है। कोलकाता की टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं, इस वजह से उन्हें दोबारा केकेआर की टीम ने रिटेन किया है।

रिंकू सिंह : उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी रिंकू सिंह ने यूपी के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बतौर बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में शतक लगाये हैं। केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा है। रणजी ट्रॉफी 2018-19 में यूपी की तरफ से खेलते हुए खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए 953 बनाकर अपना लोहा मनवाया। रिंकू के प्रदर्शन पर गौर किया जाये तो उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ 150, सर्विसेज के खिलाफ 163 नाबाद, त्रिपुरा व आसाम के विरुद्ध 149-149 रन बनाए हैं। यूपी के क्वार्टर फाइनल में हार जाने की वजह से वह एक हजार रन बनाने से चूक गए है। इसका उनको मलाल भी है।

अक्शदीप नाथ : यूपी के रणजी के कप्तान अक्शदीप नाथ ने पहली बार कप्तानी करते हुए यूपी को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया है। उन्हें आईपीएल में इस बार बंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने 3.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल नीलामी में उन्हें शुरुआती चरण में नहीं खरीदा गया था लेकिन बाद में बंगलुरु ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। रणजी के रण में अक्शदीप नाथ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने बतौर कप्तान बल्लेबाजी में भी दम दिखाया है।

यूपी के खिलाड़ी 

करन शर्मा(चेन्नई सुपर किंग्स),अक्षदीप नाथ (रॉयल चैलेंजर्स), भुवनेश्वर कुमार(सनराजर्स हैदराबाद), सुरेश रैना(चेन्नई सुपरकिंग्स), पीयूष चावला(केकेआर), रिंकू सिंह(केकेआर),कुलदीप यादव(केकेआर),शिवम मावी (केकेआर),सफराज खान(किंग्स इलेवन पंजाब)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com