Thursday - 11 January 2024 - 9:19 AM

घर में है शादी तो कर ले मेहमानों की लिस्ट छोटी क्योंकि आया है नया फरमान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में लगाए गए प्रतिबंधों में अब कुछ संशोधन करते हुए शादी समारोह व अन्य आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को और घटा दिया गया है अब ऐसे आयोजनों में एक समय में 25 अतिथियों से ज्यादा की अनुमति नहीं मिलेगी।

यूपी में कोरोना के घटते केस के बीच शादी- विवाह और अन्य समारोह के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। अब शादी में सिर्फ 25 मेहमान ही शाामिल हो सकेंगे, अभी तक यह संख्या पचास थी।

ये भी पढ़े:यूपी में घटने लगी कोरोना की रफ्तार, 255 की मौत

ये भी पढ़े: UP : काम कर गई ये नीति ! सेनीटाइजेशन ने रोकी संक्रमण की दर

छवि

 

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अलावा सभी आयोजनो में मास्क समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है।

अब तक खुले स्थान पर शादी- विवाह आयोजित करने पर 100 व्यक्तियों तथा बंद स्थान पर समारोह के आयोजनों में 50 व्‍यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी जिसे अब घटाकर 25 कर दिया गया है।

ये भी पढ़े:वैक्सीनेशन कैंप का CM योगी ने कि किया निरीक्षण, बांटे कार्ड

ये भी पढ़े:जानिए कब तक रहेगी दूसरे राज्यों के बीच बस सेंवाओं पर रोक

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा 18 मई को सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि समारोहों में मास्क, सोशल डिस्‍टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

पत्र में कहा गया है कि अब बंद स्थानों अथवा खुले स्थानों पर एक समय में अधिकतम 25 आमंत्रित अतिथियों को ही शामिल किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com