स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ। फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट एसोसिएशन ऑाफ इंडिया के तत्वाधान में 1 से 3 अप्रैल 2019 मध्यप्रदेश में आयोजित सुपर फोर दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप में देश के राज्यों मध्यप्रदेश, विधर्भ , उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड के बीच मुकाबला होगा।
- तरुण राठी (कप्तान) मेरठ
- विमल परमार (वाईस-कप्तान) अलीगढ़
- तेजवीर (विकेट-कीपर)
- महताब अली (मुजफ्फरनगर)
- सचिन भाटी (ग्रेटर नोएडा)
- मोहम्मद अहमद (फैजाबाद)
- सलमान (मेरठ)
- नकुल (शाहजहांपुर) 9) मूलचंद (नॉएडा)
- सुरेन्द्र गौतम मेरठ)
- ओमवीर (मोदी नागर)
- धर्मेश (अलीगढ़)
- रावेश (सहारनपुर)
- विशाल (ग्रेटर नोएडा)
- संदीप नगर (ग्रेटर नोएडा)
- आरिफ (मेरठ)
एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया की टूर्नामेंट में देश की सबसे बेहतरीन टीमो के बीच मुकाबला होना है और अपनी दावेदारी के उत्तर प्रदेश के खिलाडी कड़ी मेहनत कर रहे ओर यह टूर्नामेंट लेदर बॉल बीस-बीस ओवर का मैच होना है इसमें अच्छा प्रदर्शन के आधार पर इंडिया टीम के कैम्प में चयन किया जायेंगा।