Monday - 8 January 2024 - 7:19 PM

UP Panchayat Chunav : जिला पंचायत अध्यक्ष की आरक्षण की ये रही सूची

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव अप्रैल माह में होना है। इसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। अप्रैल माह में होने वाले यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची सामने आ गई है। इस सूची पर गौर करे तो उनमें जिला पंचायत अध्यक्ष की 27 सीटें ओबीसी, 16 सीटें एससी और 12 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के 27 पद अनारक्षित यानी सामान्य रहेंगें।

देखें पूरी लिस्ट

जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित : शामली, बागपत ,लखनऊ ,कौशांबी ,सीतापुर ,हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

महिलाओं के लिए ये सीटें आरक्षित : प्रतापगढ़ ,कन्नौज, हमीरपुर ,बहराइच, अमेठी ,गाजीपुर ,जौनपुर, सोनभद्र, कासगंज ,फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ शामिल है ।

ओबीसी वर्ग : इन जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित :  पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग की बात की जाये तोइटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर ,पीलीभीत ,बस्ती, संतकबीरनगर ,चंदौली ,सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित किये गए है।

न जिलों की सीटें रहेंगी अनारक्षित (सामान्य) : शाहजहांपुर ,सिद्धार्थनगर ,मुरादाबाद ,बिजनौर ,रामपुर, अमरोहा ,मेरठ ,बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही, अलीगढ़ ,हाथरस, आगरा ,मथुरा ,प्रयागराज ,फतेहपुर, कानपुर देहात ,गोरखपुर, देवरिया ,महाराजगंज ,गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती ,अयोध्या, सुल्तानपुर के नाम शामिल है ।

 

यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति घमासान भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही सभी दलों की नजर इस चुनाव पर है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए अहम है। इस वजह से सभी पार्टी इस चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करती नजर आ रही है।

उधर योगी सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर अखिलेश के पुरान फैसले को बदल भी दिया है। इसके साथ ही योगी सरकार ने नए सिरे से आरक्षण नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com