Wednesday - 10 January 2024 - 5:10 AM

UP Elections 2022 : छठे चरण के लिए समाप्त हुआ प्रचार, तीन को वोटिंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव अब अंतिम मुकाम पर पहुंचने की ओर बढ़ रहा है। यूपी में अब तक पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं और अब केवल दो और चरण बचे हैं।

इसके साथ यूपी में किसकी सरकार बनेगी ये दस मार्च को तय हो जायेगा। अगले दो चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यूपी विधान सभा के छठे चरण में गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार शाम छह बजे प्रचार थम गया है। अब तीन मार्च को यहां पर वोटिंग होगी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि छठे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार शाम छह बजे के बाद से प्रचार पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है और यह रोक छठे चरण का मतदान समाप्त होने अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस चरण के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके साथ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि तीन मार्च को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

छठे चरण की इन 57 सीटों पर चुनाव

कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (एससी), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (एससी), फरेंदा, नौतनवां, सिसवा, महाराजगंज (एससी), पनियार, कैम्पियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, कटेहारी, टांडा, अलापुर (एससी), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (एससी), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (एससी), बंसी, इटवा, डुमरियागंज, हरैय्या, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (एससी), चौरी-चौरा, बांसगांव (एससी), चिल्लूपार, खड्ड, पडरौना, तमकुहीराज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (एससी), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (एससी), बरहज, बेल्थरा रोड (एससी), रसड़ा, बांसडीह, बैरिया, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com