Thursday - 11 January 2024 - 6:55 AM

UP Election : बेटे-बेटियों के लिए टिकट की चाहत लेकिन BJP देगी झटका !

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सपा से लेकर बीजेपी अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

हालांकि हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक रण में कई दिग्गजों का विकेट गिरना भी तय माना जा रहा है लेकिन नेताओं को अपने सियासी विरासत की चिंता भी सताने लगी है। ऐसे में ये नेता यूपी विधान सभा चुनाव में पुत्र-पुत्रियों को मैदान में उतारने की चाहत रखते हैं। हालांकि बीजेपी से इनको टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है।

यूपी में कई ऐसे मंत्री और केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ राज्यपाल भी है जो अपने पुत्र-पुत्रियों और रिश्तेदारों के लिए टिकट चाहते हैं। आलम तो ये नेता लगातार दिल्ली में इसकी गुहार लगा रहे हैं लेकिन बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसपर खास तव्वजों नहीं दे रहा है।

कहा जाये तो बीजेपी ऐसे नेताओं के किसी तरह का भाव नहीं दे रहा है। इन दिग्गज नेताओं के राजनीतिक वारिसों को शायद ही टिकट मिले। आइए जानते हैं बीजेपी में ऐसा नेताओं के बारे में जो राजनीतिक वारिसों के टिकट मांग रहे हैं…

1 सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रवींद्र कुशवाहा अपने छोटे भाई जयनाथ कुशवाहा को भाटपाररानी विधानसभा सीट से चुनावी दंगल में उतारना चाहते हैं। इसके लिए बीजेपी से टिकट चाहते हैं।

2 कानपुर नगर से बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी अपने बेटे अनूप पचौरी के लिए कानपुर की गोविंदनगर सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं।

3 प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी अपनी सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे को मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से टिकट चाहती है।

4 लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से सांसद व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी जय देवी मलिहाबाद से बीजेपी के टिकट मांग रहे हैं। इसके आलावा उनके विकास किशोर महिलाबाद और दूसरे बेटे प्रभात किशोर सीतापुर की सिधौली सीट पर अपना दावा ठोंक रहे हैं

5 आगरा से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल की पत्नी टूंडला से बीजेपी से चुनाव लडऩा चाहते हैं।

6 केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अब अपने छोटे नीरज सिंह को विधायक बनाना चाहते हैं। वहीं पंकज सिंह को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है लेकिन राजनाथ सिंह अब अपने छोटे नीरज सिंह चुनाव में उतारना चाहते हैं।

7 यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी अपने बेटे सुब्रत शाही के लिए टिकट चाहते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com