Sunday - 7 January 2024 - 5:59 AM

कोरोना को लेकर योगी सरकार का क़्या है प्लान

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना एक बार फिर खतरनाक हो गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गया है। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के मरीज़ों की सख्या 3,290 तक पहुंच गई है।

14 लोगों की मौत भी हुई। राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1,041 मामले मिले और 6 लोगों की जान गई. यूपी में कोरोना के अब तक 6,25,923 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8,850 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में सरकार की नींद उड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना को काबू करने के लिए कमर कस ली है। दरअसल योगी सरकार कोरोना को रोकने के लिए नया प्लान बनाने जा रही है।

इसके तहत गांव -गांव , शहर-शहर एक निगरानी समितियां बनाने का बड़ा कदम उठाया है। इन समितियों का टारगेट कोरोना को फैलने से रोकना होगा।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर :  सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?

ये भी पढ़े:कैसे बिगड़ा हुआ है रसोई का बजट, इनके दाम भी बढ़े

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर कहा है की हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में निगरानी समिति बनाई जाए, ताकि कोरोना को बढ़ने से निगरानी करके रोका जा सके। इसके अलावा सीएम योगी ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में और तेजी लाने को कहा है।

निगरानी समिति में इनको शामिल किया जायेगा

सरकार की माने तो ये समिती गांव और शहर दोनों स्तर पर होगी। ग्रामीण इलाकों में इस समिति में सरकारी अधिकारी के साथ युवा, चौकीदार को भी शामिल किया जा सकता है। वहीं, शहरी इलाकों में एनजीओ और सिविल डिफेंस को निगरानी समिति में शामिल किया जाएगा। सीएम योगी की माने तो शहरी इलाकों में जरूरत पड़ने पर चुने गए सभी प्रतिनिधियों को निगरानी समिति में जोड़ा जा सकता है।

निगरानी समिति ऐसे करेगी काम

निगरानी समिति कोरोना को काबू करने का काम करेगी। ये समिती लोगो लोगों को कोरोना को फैलने से रोकने काम करेगी और साथ में लोगों को सतर्क करेगी।

इसके साथ ही लापरवाही करने वालों पर कड़ी नज़र रखेगी। निगरानी समिति दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों और कोरोना के लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों पर लगातार नजर रखेगी, ताकि यूपी में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को काबू किया जा सके।

ये भी पढ़े: मेजबान उत्तर प्रदेश व दिल्ली की टीम ने जीता संयुक्त कांस्य पदक

ये भी पढ़े: नक्सल हमले में शहीद हुए 22 जवान, 30 से अधिक घायल

सीएम योगी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा है आज ही निगरानी समितियों को बना दिया जाए। इसके लिए रविवार दोपहर तक सभी जिलों के लोगों का डेटा मंगाया गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com