Wednesday - 10 January 2024 - 8:24 AM

UP Board: अप्रैल में मूल्यांकन शुरू होने के नहीं बन रहे आसार

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। 25 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य प्रस्तावित है, लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी प्रकार का लिखित में आदेश जारी नहीं किया गया।

न विभाग को निर्देश दिए गए हैं और न ही शिक्षकों को कोई जानकारी दी गई है। मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने के लिए तैयारी करनी है कि नहीं विभाग को इसकी भी जानकारी नहीं। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 15 मार्च से प्रारंभ हुआ था।

ये भी पढ़े: राजदरबार: किसने कराई पीपीई किट मामले में फजीहत

चार केंद्रों पर शिक्षकों के विरोध के बीच मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ लेकिन 16 मार्च की शाम को ही स्थगित कर दिया गया। इसके बाद से ही मूल्यांकन कार्य स्थगित है। लॉकडाउन की वजह से मूल्यांकन कार्य की नई तिथि घोषित नहीं हो पा रही है। 25 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य प्रस्तावित है जिसको लेकर शिक्षकों के बीच विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना काल की कहानी: जनता कर्फ़्यू-3

अभी तक न तो विभाग को न शिक्षकों को इसको लेकर कोई निर्देश जारी किए गए हैं। यदि मूल्यांकन कार्य शुरू होता है तो उसके लिए पहले सभी चार केंद्रों को सैनिटाइज कराना होगा। कक्षाओं की साफ-सफाई करानी होगी। वही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए केंद्रों पर अतिरिक्त सुविधाएं भी मुहैया करानी होगी। कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को पास जारी करना होगा। मूल्यांकन में करीब 4000 शिक्षक लगाए गए हैं।

इन सारी तैयारियों को पूरा करने के लिए विभाग को काफी समय की जरूरत है और मशक्कत भी करनी होगी। लेकिन मूल्यांकन कार्य प्रारंभ करने को लेकर अभी तक विभाग को कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। वहीं शिक्षकों को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कि उन्हें क्या करना है।

यदि कॉपियों को घर भेज कर शिक्षकों से चेक कराना है तो इसकी भी अलग से व्यवस्था करनी होगी और नियमों को लेकर शिक्षकों को जानकारी भी देनी होगी। लेकिन मूल्यांकन करना है कि नहीं, किस पद्धति से करना है, ऐसी किसी बात को लेकर अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े: प्रदीप सुविज्ञ का कार्टून: हे कोरोना देव

राजधानी में राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, अमीनाबाद इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज में मूल्यांकन कार्य होना है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ.आरपी मिश्रा ने बताया कि अभी तक केंद्रीय मूल्यांकन कार्य को लेकर विभाग की तरफ से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की स्थिति में घर से ही कॉपियों को चेक कराया जा सकता है।

हरियाणा और मध्य प्रदेश में कॉपियां चेक कराईं गईं। फिलहाल इस व्यवस्था को लेकर भी अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन कार्य को लेकर शासन की तरफ से जैसे ही निर्देश जारी होंगे तैयारियां शुरू कर दी जाएगी।

ये भी पढ़े: हवा और पानी की गुणवत्ता को लेकर संतुष्ट है ज्यादातर भारतीय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com