Tuesday - 9 January 2024 - 1:23 PM

उन्नाव रेप कांड : ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख क्यों पुती थी?

न्यूज़ डेस्क.

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल है. उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती है. पीड़िता की हालत काफी नाज़ुक है. चर्चा है कि उसे दिल्ली के किसी अच्छे अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है. पीड़िता के साथ-साथ उसका वकील भी बुरी तरह घायल है और एडमिट है.

वहीं, दुर्घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई. जिस ट्रक से पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ है उसकी नंबर प्लेट पर कालिख पुती हुई है. इस बात पर लोगों ने तत्काल सवाल उठाये कि यह हादसा कोई दुर्घटना नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश है. घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने ट्रक के मालिक को भी हिरासत में ले लिया.

पूछताछ के दौरान ट्रक के मालिक ने बताया कि इस ट्रक को लोन के माध्यम से लिया था और पैसों की किश्त न दे पाने के कारण कई बार बैंक से नोटिस मिल चुकी थी. इस वजह से कि बैंक वालों की नज़र में न आयें, ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पोती थी.

परिवहन विभाग के मुताबिक़ ट्रक के मालिक का नाम देबेन्द्र है

परिवहन विभाग के मुताबिक़, सड़क दुर्घटना में शामिल ट्रक फतेहपुर जिले का है. ट्रक के मालिक का नाम देबेन्द्र किशोर है. 28 जनवरी 2019 को ट्रक का इन्सुरेंस ख़त्म हो चुका है. टाटा मोटर्स की यह ट्रक है. हालांकि, ट्रक मालिक के बयान से यह साफ़ हो गया है कि ट्रक नंबर प्लेट पर कालिख पुते होने के पीछे कोई साजिश नहीं है.

पीड़िता के चाचा ने मांगी पैरोल

उन्नाव की रेप पीड़िता की कार के ट्रक से टकराने, दो महिलाओं की मौत होने, पीड़िता व उसके वकील के गंभीर रूप से घायल होने की चर्चित घटना में रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा महेश सिंह की तहरीर पर सीतापुर जेल में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 लोगों के विरुद्ध धारा 302/307/506 एवं 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

पूरे मामले की एडीजी जोन राजीव कृष्णा के नेतृत्व में जांच की जा रही है। पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने 72 घंटे की पैरोल मांगी है. महेश सिंह विधायक के भाई पर प्राण घातक हमले के मामले में अदालत से सजा होने के बाद से रायबरेली जेल में बंद हैं.

पीड़िता के पिता की मौत

पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था. इस मामले में सेंगर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं. उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगीं. इस बीच, पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पिता को उन्नाव जिला जेल से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

उन्हें पिछले साल 5 अप्रैल को आर्म्स ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में फजीहत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में विधायक सेंगर के भाई समेत 5 लोगों का नाम शामिल किया था.

…और फिर पिता की हत्या के चश्मदीद गवाह की मौत!

उन्नाव गैंगरेप की पीड़‍ित लड़की के प‍िता की मौत के चश्‍मदीद गवाह यूनुस की भी अचानक मौत हो गई. बताया गया कि वह अचानक बीमार हो गया था. बाद में यूनुस के पर‍िजनों ने भी उसके शव को बगैर पोस्‍टमॉर्टम कराए जल्‍दबाजी में दफना द‍िया.

बता दें क‍ि यूनुस की मौत 18 अगस्‍त हो गई थी, जो उन्‍नाव कांड में मुख्‍य गवाह था. उसकी मौत के बाद पीड़‍ित के चाचा ने एसपी उन्‍नाव हरीश कुमार से दोबारा पोस्‍टमॉर्टम कराए जाने की गुहार लगाई थी.

यह भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, इन राज्यों में भी मंडरा रहा खतरा

यह भी पढ़ें : नशे में इस शख्स को सांप ने डसा और फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें : उन्नाव बलात्कार पीड़ित परिवार का सफाया: क्या योजनाबद्ध थी दुर्घटना?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com