जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि अगले सात दिन में भारत में सीएए यानी नागरिकता संशोधन क़ानून लागू हो जाएगा. रविवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये दावा किया.
उन्होंने कहा- “ अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई है और आने वाले सात दिनों में देश में सीएए लागू हो जाएगा. ये मेरी गारंटी है. ना केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि सभी राज्यों में एक हफ़्ते के अंदर सीएए लागू किया जाएगा.” सीएए क़ानून को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए गए थे. इस क़ानून के तहत 31 दिसंबर 2014 या इससे पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से आने वाले ग़ैर-मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है.
सीएए कानून का उद्देश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित पड़ोसी तीन देशों के छह समुदायों को फास्ट ट्रैक नागरिकता प्रदान करना है. सीएए कानून को मंजूरी दे दी गई है लेकिन इसे लागू करने के नियमों को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है और भाजपा नेता शांतनु ठाकुर के अनुसार यह अगले एक सप्ताह में हो सकता है.
ये भी पढ़ें-मुनव्वर फ़ारूक़ी बिग बॉस 17 के बने विजेता, बोले- दुनिया का सामना करने को तैयार हूं, पूछो सवाल
बंगाल के बनगांव से बीजेपी के लोकसभा सांसद शांतनु ठाकुर ने अपने सीएए बयान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात दोहराई है. पिछले साल दिसंबर में, अमित शाह ने कहा था कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सीएए लागू करेगी और कोई भी इसे रोक नहीं सकता. उनकी टिप्पणी तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टारगेट थी, जो सीएए का विरोध करती रही हैं.