Saturday - 6 January 2024 - 3:54 PM

नम्बर गेम से समझिए-इमरान पवेलियन लौटेंगे या करते रहेंगे बैटिंग?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान में मची सियासी उथल-पुथल धीरे-धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रही है। विपक्ष दलों द्वारा पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने से वहां राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।

अब तो सत्ता में बैठे कई सहयोगी भी इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं। इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज होने वाली है। नंबर गेम में पीछे चल रहे पीएम का दावा है कि लोगों को सरप्राइज देखने को मिलेगा।

इसके साथ ही आज तय हो जायेगा कि इमरान खान की कुर्सी पर रहेगे या फिर अपने कार्यकाल से करीब डेढ़ साल पहले ही उनकी विदाई हो जायेगी।

खबर है कि इस दौरान राजधानी इस्लामाबाद में हिंसा होने की संभावना जतायी जा रही है। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार और नेतृत्व क्षेत्र में हिंसा होने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले संसद के आसपास के इलाके सील कर दिया गया है और इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें :  बनारस के घाट पर सिंगर सुखविंदर ने ऐसा क्या कर दिया है कि जिसपर मचा है बवाल

यह भी पढ़ें :  UP में वक्त से पहले आई गर्मी, अचानक बढ़ रहा तापमान

यह भी पढ़ें :  IPL 2022 : राजस्थान की सनराइजर्स पर रॉयल जीत

नम्बर गेम क्या है

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इमरान खान के समर्थित सांसदों की संख्या 164 बतायी जा रही है जबकि विपक्ष के पास 177 का अनुमान लगाया जा रहा है। इमरान के साथ पीएमएल-क्यू, के चार, जीडीए के तीन, बीएपी और एएमएल पार्टी के एक-एक सांसद हैं जबकि विपक्ष में पीएमएल-एन के 84, पीपीपी के 56, एमएमए के 15, एमक्यूएम-पी के 7, बीएपी के 4, बीएनपी-एम के 4, एएनपी क-पीएमएल-क्यू-जेडब्ल्यूपी के एक-एक और चार निर्दलीय सांसद हैं। नेशनल असेंबली में सरकार को बहुमत के लिए 172 सीटों का होना जरूरी है। इस वजह से इमरान खान की स्थिति कमजोर मानी जा रही है और उनकी कुर्सी जाने का खतरा मंडरा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com