Thursday - 11 January 2024 - 9:04 AM

Under-19 World Cup : बांग्लादेश को हराकर भारत सेमी फाइनल में

जुबिली स्पेशल डेस्क

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व 2022 के क्वार्टर फाइनल मैच में पड़ोसी बंगलादेश को पांच विकेट से पराजित कर सेमी फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

बांग्लादेश की टीम ने 37.1 ओवर में केवल 111 रन ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 30.5 ओवर में पांच विकेट खोकर 117 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ सेमीफाइनल में भारत की टक्कर अब ऑस्ट्रेलिया से होगी।

इससे पूर्व भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए गत विजेता बंगलादेश की टीम को खुलकर खेलने नहीं दिया।

तेज गेंदबाज रवि कुमार के सात ओवर में 14 रन पर तीन और लेफ्ट आर्म स्पिनर विक्की ओस्तवाल के नौ ओवर में 25 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन और अन्य गेंदबाजों के योगदान से बंगलादेश को 37.1 ओवर में महज 111 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम शुरुआत खराब रही और हरनूर सिंह बगैर खाता खोले आउट हो गए। उन्हें तन्जीम की गेंद पर फहीम ने कैच आउट कराया।

दूसरी ओर अंगकृष रघुवंशी ने संभल कर बल्लेेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर सात चौके की मदद से 44 रन की पारी खेली जबकि शेख रशीद ने 26 रन का योगदान दिया। इसके आलावा कप्तान यश ढुल ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया।बांग्लादेश की तरफ से रिपोन मोंडल ने चार विकेट चटकाय।

Bangladesh U19 की Playing XI

महफिजुल इस्लाम, इफ्तखर हुसैन इफ्ती, प्रांतिक नैवर्स नाबिल, एच मुल्लाह, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम मेहरोब, रकिबुल हसन (कप्तान), अशिकुर जमान, तंजिम हसन शाकिब और रिपोन मोंडोल

India U19 की Playing XI

अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, यश ढुल (कप्तान), राज बावा, कुशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, वसु वत्स और रवि कुमार।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com