Thursday - 11 January 2024 - 12:29 AM

अंडर-16 क्रिकेट ट्रायल पर CAL ने दिया बड़ा अपडेट, देखें पूरी डिटेल

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में अंडर-16 वर्ग के खिलाडिय़ों की चयन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 से सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल (जयपुरिया ग्राउंड), आलमबाग (पारा पुलिस चौकी) आगरा एक्सप्रेसवे लखनऊ में शुरू होने जा रही है.

जिन खिलाडिय़ों ने एसोसिएशन के आफिस में फार्म भरकर चेस्ट नम्बर प्राप्त कर लिया हैं। वहीं खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं .

खिलाडियो को सूचित किया जाता है कि वह पियूष पाण्डेय ट्रायल कोऑर्डिनिटर अथवा अशर खालिद सहायक कोऑडनिटर को प्रात: 6:30 बजे को सम्पर्क करें। चयन प्रक्रिया में भाग लेने के खिलाडय़िों को अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार ही मैदान पर आना होगा.

  •  चेस्ट सं. 1151 से 1350 तक 24 अप्रैल 2023
  • चेस्ट सं. 1351 से 1550 तक 25 अप्रैल 2023
  • चेस्ट सं. 1551 से 1750 तक 26 अप्रैल 2023
  • चेस्ट सं. 1751 से अन्त तक 27 अप्रैल 2023

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने कहा है कि सभी खिलाडिय़ो को किट के साथ मैदान पर अपने चेस्ट नम्बर के अनुसार उपस्थित होना होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com