Monday - 22 January 2024 - 10:40 PM

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शमी के बाद ये गेंदबाज हुआ चोटिल

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होने के चलते बाकी के बचे दो टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और वह भारत वापस लौटेगे। एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि उमेश यादव को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। मोहम्मद शमी पहले ही एडिलेड टेस्ट में चोटिल होने के बाद टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे और अब उमेश के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

India Vs South Africa: Umesh Yadav Replaces Jasprit Bumrah In Test Squad -  News Nation English

भारत की टीम ने मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुवाई करते नजर आए थे। रहाणे ने पहली पारी में बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 112 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में बेहतरीन रहा था। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। वहीं, रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी प्रभावित किया था। जडेजा ने 57 रनो की पारी खेलने के साथ-साथ तीन विकेट भी झटके थे।

गौरतलब है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते वक्त पैट कमिंस की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे और इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज ने अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे।

India call up Umesh Yadav to replace injured Jasprit Bumrah for South  Africa series, Sports News | wionews.com

सिराज के साथ मेलबर्न के मैदान पर शुभमन गिल ने भी अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहली पारी में 45 और दूसरी में नाबाद 35 रनों की पारी खेली थी। कप्तान रहाणे को उनकी शानदार पारी के लिए बॉक्सिंग-़डे टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था और उनको जॉनी मुलाग अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com