जुबिली स्पेशल डेस्क
शिवसेना (उद्धव बाला ठाकरे) गुट के मुखिया उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से लेकर अपनी राजनीति पर खुलकर बात की है और बताया है कि आगे उनकी क्या रणनीति रहेगी।
बीते कुछ दिनों से अटकले लग रही है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं और पाला बदल सकते हैं लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसा कुछ भी होने वाला नहीं है और वो किसी भी स्थिति में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे।
उद्धव ठाकरे ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है। मैं उनके साथ क्यों जाऊंगा।
उन्होंने मेरी पार्टी तोड़ी, मेरी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की, मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं, मेरे बेटे को बदनाम कर रहे हैं. मुझे नकली संतान कहा, तो क्या नकली संतान के साथ मोदी जी हाथ मिलाएंगे। इन लोगों ने मेरी माता जी और पिता जी का अपमान किया है। खैर मैं मोदी जी की बातों पर कुछ बात नहीं करता। उनको तो भगवान ने भेजा है।
वहीं जब उनसे पाला बदलने पर सवाल किया तो उन्होंने साफ करते हुए कहा कि मैं एक ही जगह पर हूं। मैं कहीं नहीं गया। बीजेपी ने 2014 में मेरा साथ पहले छोड़ा था।उस वक्त भी मैं हिंदू था, 2019 में उन्होंने मुझे फंसाया। वह कहीं भी जा सकते हैं, मैं नहीं जा सकता। मैं वहीं पर हूं।
उन्होंने मुझे फंसाया, इसलिए मैंने उनको छोड़ दिया। कुल मिलाकर देखा जाये तो वहां पर विधानसभा चुनाव हो रहा है और जनता को फैसला लेना है कि किसको वोट दिया जाये लेकिन इतना तय है कि विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद गठबंधन के कई नेता पाला बदल सकते हैं और अपने सियासी फायदे के लिए बीजेपी या फिर अन्य दल के साथ जाने के बारे में सोच सकते हैं।