Friday - 12 January 2024 - 12:49 PM

अयोध्‍या में बोले उद्धव- बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं

न्‍यूज डेस्‍क

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ अयोध्या में दर्शन करने पहुंचे हैं।

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं बार बार अयोध्या आऊंगा। ठाकरे ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं। आज मेरे साथ मेरे ‘भगवा’ परिवार के कई सदस्य मौजूद हैं। पिछले 1.5 वर्षों में यह मेरी तीसरी यात्रा है। मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग और बीजेपी अलग है।

मीडिया से बातचीत कर कहा कि महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के लिए भी अयोध्या में महाराष्ट्र सरकार भवन बनवाएगी। इसके लिए उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही उन्‍होंने राम मंदिर के लिए अपनी ओर से एक करोड़ रुपये देने का एलान भी किया।

उन्‍होंने कहा कि हमारे मराठी में एक कहावत है, ‘फुल न फुलाची पाकळी’। मैं नम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि सरकार की ओर से नहीं, हमारे ट्रस्ट की ओर से एक करोड़ रुपये की राशि मैं मंदिर निर्माण के लिए घोषित करता हूं।

बताते चले कि शिवसेना ने बीजेपी के साथ करीब 35 साल पुराना गठबंधन तोड़ कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई है, जिसके बाद चर्चा शुरू होने लगी थी कि क्‍या उद्धव ठाकरे और शिवसेना अपनी हिंदुत्‍ववादी विचारधारा को छोड़ देगी। कुछ दिनों पहले उद्धव सरकार के द्वारा मुसलमानों को 5 फीसदी आरक्षण देने के एलान के बाद इन चर्चाओं को और हवा मिल गई थी। लेकिन आज अपने अयोध्‍या दौरे से उद्धव ठाकरे ने साफ संकेत दिए हैं कि शिवसेना अपनी हिंदुत्‍ववादी विचारधारा को छोड़ने वाली नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com