Tuesday - 9 January 2024 - 9:09 PM

Ind vs Eng U19 WC Final : बाना ने धोनी की तरह छक्का जड़कर टीम इंडिया को बनाया चैंपियन

  • फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्डकप पर किया कब्जा  
  • रिकॉर्ड 5वीं बार जीती ट्रॉफी

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के जुझारू पार के बदौलत भारत ने इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

अंडर-19 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में भारत की टक्कर इंग्लैंड से हो रही है। फाइनल में इंग्लैंंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ भारत की पहले गेंदबाजी है।

https://twitter.com/BCCI/status/1490057226631155712?s=20&t=4fsbqqTguMThiRobDV3s2g

इंग्लैंंड की टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि भारत की टीम में भी कोई बदलाव नहीं है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के कप्तान टॉम प्रेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।इंग्लैंड की टीम 44.5 ओवर में 189 रनों का स्कोर ही बना सकी। जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया।

निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच को खत्म कर दिया।

इससे पूर्व तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की खतरनाक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को घुटने टेकते हुए 44.5 ओवर में 189 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। इस विश्व कप में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम आलआउट हुई है।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 18 रन तक उसके दो बल्लेबाज पावेलियन लौट गए। इंग्लैंड इसके बाद संभल नहीं पाया और उसने 61 रन तक जाते-जाते अपने छह विकेट गिर गए। तब लगा कि इंग्लैंड की 100 रन के अंदर ढेर हो जायेगी लेकिन इसके बाद जेम्स रू और जेम्स सेल्स ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया।जेम्स ने 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 95 रन की अहम पारी खेली।

इंग्लैंड अंडर-19 (प्लेइंग XI): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जेम्स रियू, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (विकेटकीपर), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन.

भारत अंडर-19 XI : अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार

भारत ने सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया जबकि इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया का सफर

  • साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराया
  • आयरलैंड को 174 रनों से हराया
  • युगांडा को 326 रनों से हराया
  • बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी (क्वार्टरफाइनल)
  • ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराया (सेमीफाइनल)
  • इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया (फाइनल)

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारत के बल्लेबाज

  • अंगकृष रघुवंशी – 6 मैच, 278 रन, 46.33 औसत
  • यश धुल – 4 मैच, 229 रन, 76.33 औसत

अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में भारत के गेंदबाज

  • विकी ओस्तवाल – 6 मैच, 12 विकेट
  • रवि कुमार – 6 मैच, 10 विकेट

भारत ने कब-कब जीता अंडर-19 वर्ल्डकप?

  • साल 2000 – भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया, कप्तान- मोहम्मद कैफ
  • साल 2008 – भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, कप्तान- विराट कोहली
  • साल 2012 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- उन्मुक्त चंद
  • साल 2018 – भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, कप्तान- पृथ्वी शॉ
  • साल 2022 – भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, कप्तान- यश धुल
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com