Monday - 28 October 2024 - 1:59 PM

आपस में टकराए वायुसेना के दो सूर्यकिरण

नयी दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरु में बुधवार से शुरू हो रहे एयर शो के पहले ही बड़ा हादसा हो गया। यहां येलहांका एयरपोर्ट पर एयर शो के लिए जारी रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट आपस में टकरा गए। जिससे वहां खलबली मच गयी। एयरक्राफ्ट के दोनों पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं। बता दें कि ये दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे, लेकिन जब ये आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए। आपस में टकराने के बाद दोनों विमानों में आग लग गई। हादसे के बाद जारी बेंगलुरु पुलिस के बयान के मुताबिक इस हादसे में एक नागरिक घायल हुआ है। दोनों पायलटों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ये दोनों विमान येलहांका न्यू टाउन एरिया के पास गिरे हैं। हालांकि वायु सेना की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

सूर्यकिरण की खासियत

– फरवरी 2015 में दोबारा एयर शो में शामिल हुआ
– विमान की रफ्तार साढ़े 400 से 500 किमी. के बीच
– HAL ने तैयार किया है सूर्यकिरण विमान
– 22 मई 1996 को सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया
– सूर्यकिरण ने श्रीलंका से सिंगापुर तक 450 शो किए
– एयरो इंडिया 2011 में सूर्यकिरण ने अंतिम उड़ान भरी थी

5 दिन का है एयर शो

द्विवार्षिक एयर शो ‘एयरो इंडिया 2019’ का आयोजन कल 20 से 24 फरवरी 2019 में बेंगलुरु में होना है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायुसेना के येलहांका एयरपोर्ट पर किया जाना तय था। इस एयरो शो में वैश्विक और भारतीय एयरोस्पेस की प्रौद्योगिकीयों और उत्पादों को पेश किया जाना है।

राफेल का भी होना है प्रदर्शन

गौरतलब है कि इस बार इस एयर शो पर इसलिए भी सभी की नजरें टिकी हैं, क्योंकि इस बार यहां राफेल विमान का प्रदर्शन भी होना है। राफेल विमान को लेकर बीते दिनों भारत में राजनीति चरम पर थी, इसके बावजूद वायुसेना का कहना है कि राफेल उनके लिए जरूरी है। ऐसे में जब एयर शो के दौरान यहां राफेल उड़ान भरेंगे तो हर किसी की नजर उसपर टिकी होगी।

आपको बता दें कि पहले चर्चाएं थीं कि इस बार का एयर शो बेंगलुरु की बजाय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। लेकिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से जताई गई आपत्ति के बाद इसे बेंगलुरु में ही आयोजित किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com