Sunday - 28 May 2023 - 9:55 PM

जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो SPO समेत 4 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे।

दोनों एसपीओ की पहचान शबीर अहमद और सलमान अहमद के तौर पर हुई है। दोनों पुलवामा के ही रहने वाले हैं बताए जा रहे हैं। मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।

सुरक्षा बलों को शुक्रवार सुबह इनपुट मिली की एक रिहायशी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई। पुलवामा के पंजरें में हुई इस मुठभेड़ में सेना की 44 RR, जम्मू और कश्मीर की SOG के संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई। इलाके में इंटरनेट की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने भी बताया कि पुलिस के एसपीओ की तलाश में ही ऑपरेशन शुरू हुआ था, जब पता चला कि ये आतंकी बनने को गए हैं इसी के बाद ऑपरेशन चलाया गया और अब पूरा किया गया है।

दरअसल, गुरुवार शाम को जैसे ही ये दो SPO फरार हुए तो सुरक्षाबल चौकन्ने हो गए और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलवामा के लस्सीपोरा में 18 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर किया है। पूरी रात इलाके में गोलियां चल रही थीं और चारों ओर जवान तैनात थे।

आखिरकार शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली और ऑपरेशन का अंत हुआ। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पुलिस के SPO हथियार लेकर फरार हुए थे, लेकिन हर बार उनके मंसूबे फेल ही रहे।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com