जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली लोको मशीन का ब्रेक सोमवार देर रात फेल होने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं.
पीरबहोर थाना जिसके अंतर्गत घटनास्थल आता है, उसके थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बीबीसी को बताया, ”दो मजदूरों की मौत हुई है. मनोज बेरा और विजय बेरा. ये दोनों ही ओडिशा के रहने वाले थे. हादसे में घायल छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें कुछ मजदूर बिहार के जमुई के और कुछ कटक (ओडिशा) के हैं.
हालांकि घटनास्थल पर मौजूद पटना मेट्रो की जनसंपर्क अधिकारी मोनिषा दुबे ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की थी.ये हादसा पटना साइंस कॉलेज के पास निर्माणाधीन टनल के पास हुआ है. वहां मौजूद पत्रकार नीरज कुमार ने बताया, इस लोको मशीन में इंजन लगा हुआ था जो फेल होने के बाद बेकाबू हुआ. इसमें दो मजदूरों की मौत हुई. इस घटना के बाद मजदूर बहुत आक्रोशित थे.
जनसंपर्क अधिकारी मोनिषा दुबे ने बताया, “ रात दस बजे ये हादसा टनल नंबर एक के पास हुआ. मामले की जांच की जा रही है.पटना में मेट्रो का काम चल रहा है. इसी साल जून महीने में राज्य सरकार ने मुज़फ़्फ़रपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो चलाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है.