Wednesday - 10 January 2024 - 8:39 AM

दो मालगाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर, 3 की मौत

न्‍यूज डेस्‍क

यूपी के सोनभद्र जिले से सटे मध्य प्रदेश के सासन क्षेत्र में रविवार सुबह करीब पांच बजे दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। एनटीपीसी की टीम और पुलिस का बचाव अभियान जारी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इस हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ है। दोनों मालगाडियों के आपस में टकराने के बाद एक मालगाड़ी का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। इस इादसे में तीन लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये तीनों ही लोको पायलट थे।

सूत्रों की माने तो राशिद अहमद लोको ड्राइवर, मनदीप कुमार, राम लक्षण बैश्य तीनों लोग इंजन के अंदर ही गंभीर हालत में फंसे हुए थे। राहत और बचाव कार्य में अभी भी जारी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सुबह का समय होने की वजह से ट्रैक पर दोनों मालगा‍डी एक ही समय पर आ गईं और समय रहते सूचना न मिलने की वजह से यह भीषण हादसा हो गया।

सूत्रों का कहना है कि एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला ले जाने के लिए सिंगल रेल लाइन है। एक समय में एक तरफ से ही गाड़ी को निकाला जाता है, मगर एक लाइन पर दोनों ओर से गाड़ियां आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ।

मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों के अनुसार हाइड्रा और क्रेन मंगाया गया है इसके बाद ही राहत और बचाव कार्य शुरु हो सकेगा। जबकि प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों ट्रेनों की करीब 17 बोगियां क्षतिग्रस्त क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हादसे के बाद मालगाड़ी की कई बोगियां दूर-दूर तक पटरी से उतर कर ट्रैक से बाहर निकल गईं। तेज आवाज के बाद हादसे की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन और स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका। दोपहर तक ट्रैक पर मरम्‍मत नहीं होने की वजह से यातायात भी सामान्‍य नहीं हो पाया है।

रेलवे के शीर्ष अधिकारियों को हादसे की जानकारी देने के साथ ही राहत और बचाव कार्य के अलावा ट्रैक को भी ठीक करने के लिए रेलवे की टीम मौके पर रवाना हो गई है। परियोजना को समय से कोयला उपलब्‍ध कराने के लिए ट्रैक को शीघ्र क्लियर करना भी अब विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं इंजन में फंसे लोगों को समय से मदद न मिल पाने की वजह से तीनों के जीवन पर संकट बना हुआ है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार अमलोरी से कोयला लेकर एक मालगाड़ी एनटीपीसी रिहंदनगर जा रही थी। एमजीआर रेलवे लाइन पर सिंगरौली के सासन में सुबह करीब पांच बजे विपरीत दिशा में जा रही मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com