Saturday - 10 May 2025 - 12:59 PM

पाकिस्तान-भारत तनाव के बीच वायरल वीडियो का सच: PIB फैक्ट चेक ने किया बड़ा खुलासा

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक वीडियो और फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। इन्हें लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में PIB फैक्ट चेक टीम ने इन दावों की सच्चाई सामने लाकर कई अहम खुलासे किए हैं। आइए जानते हैं इन वायरल दावों की हकीकत।

दावा 1: भारतीय सैनिक पोस्ट छोड़कर भाग रहे हैं?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया कि संघर्ष के दौरान भारतीय सैनिक रोते हुए अपने पोस्ट छोड़कर भाग रहे हैं। PIB फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को गलत बताया। असल में यह वीडियो एक प्राइवेट डिफेंस कोचिंग सेंटर का है, जहां छात्र भारतीय सेना में चयनित होने के बाद भावुक होकर रो रहे हैं।

दावा 2: जयपुर एयरपोर्ट के पास धमाके?

एक अन्य वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि जयपुर एयरपोर्ट के पास धमाकों की आवाज सुनी गई। PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को भी पूरी तरह फर्जी करार दिया। टीम ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।

दावा 3: श्रीनगर एयरपोर्ट पर धमाके?

एक वायरल खबर में कहा गया कि श्रीनगर एयरपोर्ट के पास 10 धमाके हुए हैं। फैक्ट चेक टीम ने साफ किया कि यह दावा भी झूठा है और लोगों से अपील की कि वे सिर्फ सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें।

दावा 4: ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला?

वायरल पोस्ट में यह भी कहा गया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन से हमला किया है। PIB फैक्ट चेक ने इसे भी पूरी तरह गलत बताया और कहा कि सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

दावा 5: दिल्ली-मुंबई एयरलाइन सेवा बंद?

सोशल मीडिया पर कहा गया कि दिल्ली और मुंबई के बीच एयरलाइन सेवा बंद कर दी गई है। फैक्ट चेक टीम ने स्पष्ट किया कि यह भी फेक न्यूज है। दरअसल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ATS रूट के कुछ हिस्सों को परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से बंद किया है, लेकिन सेवाएं पूरी तरह बंद नहीं हुई हैं।

दावा 6: भारतीय महिला पायलट को पाक ने पकड़ा?

कई पोस्ट में दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। PIB फैक्ट चेक ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया और कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

दावा 7: हिमालय में तीन फाइटर जेट क्रैश?

फर्जी खबरों में यह भी दावा किया गया कि हिमालय क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के तीन जेट क्रैश हुए हैं। फैक्ट चेक टीम ने कहा कि यह फोटो पुरानी है और मौजूदा हालात से कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें-CRS रिपोर्ट का बड़ा खुलासा: यूपी-उत्तराखंड में कोविड मौतों के आंकड़ों में भारी अंतर

दावा 8: भारत का 70% बिजली ग्रिड साइबर हमले में ठप?

एक और भ्रामक दावा यह भी किया गया कि पाकिस्तान के साइबर हमले के कारण भारत का 70% बिजली ग्रिड ठप हो गया है। फैक्ट चेक टीम ने कहा कि यह खबर भी पूरी तरह झूठी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com