Sunday - 14 January 2024 - 9:38 PM

सड़कों पर उतरे डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक, हिंसा बढ़ी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

दुनिया के सबसे चर्चित अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव तो ख़त्म हो गये लेकिन ट्रम्प के समर्थक इस हार को भुला नहीं पा रहे हैं। ट्रम्प की हार से निराश समर्थकों ने अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में सड़कों पर उतर आये हैं और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। यही नहीं समर्थकों के साथ पुलिस और विरोधियों की हिंसक झड़प भी हुई है।

सड़क पर ट्रम्प के समर्थक और विरोधी आमने सामने आ गये। इसके बाद दोनों के बीच टकराव हुआ। दरअसल ट्रम्प को समर्थन देने और राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए शनिवार को हजारों लोग अमेरिकी राजधानी में आए थे।

ट्रंप के समर्थकों का कहना है कि पेंसिलवेनिया, नेवाड़ा जैसी जगहों पर धांधली हुई है। इनका आरोप है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है और जनमत को हड़प लिया गया है। इस दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप समर्थकों और उनके विरोध‍ियों के बीच जोरदार भ‍िड़ंत हुई। दोनों ही पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस घटना पर ट्रंप ने वॉशिंगटन के मेयर और वामपंथी संगठन ANTIFA पर निशाना साधा है।

फिलहाल हालातों को देखते हुए वॉशिंगटन डीसी में बड़े संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। व्हाइट हाउस की सुरक्षा पहले से ही चाक चौबंद है। ट्रंप के विश्वस्त मंत्री माइक पोम्पिओ पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने अगले कार्यकाल की तैयारी कर रहे।

ये भी पढ़े : इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा अलकायदा का आतंकी

 ये भी पढ़े : भारत के जवाबी हमले में दहल गया पाकिस्तान, देखिये VIDEO

गौरतलब है किराष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप अपनी हार स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जनवरी में नए प्रशासन के कार्यकाल सम्भालने पर सत्ता का सहज हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए देश के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम के साथ सहयोग करने का दबाव बढ़ रहा है।

जनरल सर्विसेज एडमिनिस्ट्रेटन पर निर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन के रूप से औपचारिक रूप से मान्यता देने की जिम्मेदारी है। इसके बाद सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होगी। लेकिन एजेंसी की प्रशासक एमिली मर्फी ने अभी तक इस प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है और न ही इसके बारे में कोई जानकारी दी हैं। एमिली की नियुक्ति ट्रंप ने की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com