जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुत जल्द अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने की तैयारी है। इसके लिए ट्रायल शुरू हो रहा है। यह ट्रायल नवम्बर के शुरुआती हफ्ते में आयोजित किया जा रहा है।
भाग लेने वाले खिलाडिय़ों रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिनी स्टेडियम शाम चार से छह बजे लिया जा सकता है। ट्रायल के लिए सभी खिलाडिय़ों को आधार कार्ड भी साथ लाना होगा। यह ट्रायल मातृभूमि सेवा संस्था के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
इसी तत्वावधान में जनेश्वर मिश्रा की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। इसके चेयरमैन राहुल सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट की इनामी राािश 50,000 रुपये रखी गई है। इसके साथ मैचों का सीधा प्रसारण पर यूट्यूब पर किया जाएगा।
इसके आलावा रंगीन कपड़ों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राहुल के अनुसार ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिनी स्टेडियम में मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ऑनलाइन भी फॉर्म करीब 250 बच्चों ने लिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ट्रायल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देशय है छोटे-छोटे गांवों और शहरों से प्रतिभा को आगे लाया जाये। इसी ट्रायल के आधार पर आठ टीमों को बनाया जाएगा और अंडर-19 टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।