Thursday - 11 January 2024 - 11:29 AM

ट्रेक्टो एफसी ने फाइनल में कैंट स्पोर्टिंग को 3-2 गोल से किया पराजित

  • स्वर्गीय सुभाष मिश्र स्मारक सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट

लखनऊ । टेक्ट्रो एफसी ने स्वर्गीय सुभाष मिश्र स्मारक सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट में टाईब्रेकर तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में कैंट स्पोर्टिंग को 3-2 गोल से पराजित करते हुए विजेता ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।

सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में लामार्टिनियर कॉलेज के बेकर ग्राउंड पर खेले जा रहे टूर्नामेंट का फाइनल काफी रोमांचक रहा। निर्धारित समय में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी।

परिणाम जानने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें ट्रेक्टो एफसी से हर्ष, अतुल व शशांक ने तीन गोल दागे जबकि कैंट स्पोर्टिंग से अमन व अर्जुन ही गोल कर सके। अंत में ट्रेक्टो एफसी ने 3-2 से खिताबी जीत दर्ज की।

पहला सेमीफाइनल : कैंट स्पोर्टिंग ने यूनिटी एफसी को 3-2 गोल से हराया

पहले सेमीफाइनल में कैंट स्पोर्टिंग ने अर्जुन की हैट-ट्रिक की सहायता से यूनिटी एफसी को 3-2 गोल से मात दी। मैच में अर्जुन की अगुवाई में कैँट स्पोर्टिंग ने आक्रामक अंदाज से प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बना लिया। कैंट स्पोर्टिंग की ओर से अर्जुन ने हैट-ट्रिक सहित तीन गोल दागे। यूनिटी एफसी से अली हैदर व वफा ने एक-एक गोल किए लेकिन वह सिर्फ अपनी हार का अंतर कम कर सके।

दूसरा सेमीफाइनल : ट्रेक्टो एफसी की 3-0 से एकतरफा जीत

दूसरे सेमीफाइनल में ट्रेक्टो एफसी ने 9 नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी को एकतरफा 3-0 गोल से हराया। मैच में दबाव में आयी नार्थ ईस्ट यूनाईटेड एफसी की टीम अंत तक उबर नहीं सकी। टेक्ट्रो एफसी की ओर से आदित्य ने दो गोल व दिव्यांशु ने एक गोल किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य सचिव (सूचना) डा.नवनीत सहगल ने लखनऊ शहर में फुटबॉल को प्रमोट करने के इसी दौरान सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से क्रम में 30 फुटबॉलों का वितरण लखनऊ के विभिन्न फुटबॉल टीमों के मध्य किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव), उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, लामार्टिनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर मैकफारलैंड, एआईआरएफ-एनआरएमयू के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, टाइम्स ऑफ इंडिया के रेजीडेंट एडिटर स्थानीय संपादक प्रवीण कुमार, सहारा इंडिया से कारपोरेट कम्युनिकेशंस प्रमुख अभिजीत सरकार व अन्य मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान अनुपम राठौर, मंजेश मिश्रा, सुनील यादव, राहुल कुमार, देवेश दुबे, अक्षय कुमार, विनोद कुमार।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com