Thursday - 11 January 2024 - 4:53 AM

Toxic Relationship: इन बातों को ना करे इग्नोर, वरना चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

जुबिली न्यूज डेस्क

कहते है दुनिया में कोई भी चीज परफेक्ट नहीं होता चाहे वो रिश्ता हो या कोई इंसान। बात अगर रिश्तों की करें तो कोई रिश्ता परफेक्ट नहीं होता है। हर रिश्ते में कुछ ना कुछ समझौता करना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी कुछ बातों को इग्नोर भी नहीं किया जा सकता है। हां किसी भी रिलेशनशिप को हमारा नजरियां और फीलिंग ही परफेक्ट बना सकती है। अच्छी और बुरी चीजों से परे रिलेशनशिप में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती है, जिसे देखकर लगता है कि रिश्ता खराब होना शुरू हो चुका है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप कुछ संकेतों से शुरुआत में ही जान लें कि आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक होता जा रहा है। ऐसे में कुछ बातों को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए।

जानिए पार्टनर के किस बात को नहीं करना चाहिए इग्नोर

तानें या बुरे शब्द 

किसी भी रिलेशनशिप में नोकझोक होना आम बात है, कभी-कभी बहस इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि सामने वाले को हर्ट करने के लिए कुछ भी बोल देता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको किसी बात को लेकर तानें देता है या फिर बुरे शब्द कहता है, तो आपको इसके बारे में खुलकर अपने पार्टनर से बात करनी चाहिए। इस तरह की बातों को बिल्कुल भी बर्दाश्त न करें, और एक्शन लेना चाहिए।

आपको कम समझना 

आप होम मेकर हैं या फिर जॉब करते हो। हर तरह से आपकी एक रिस्पेक्ट और वैल्यू है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको किसी से कम समझता है या आपकी तुलना करके आपको कमतर होने का अहसास कराता है, तो इसे छोटी बात न समझें। इसे बिल्कुल भी इग्नोर ना करें।

ये भी पढ़ें-Birthday special: न्यूड फोटोशूट कराकर इस एक्ट्रेस ने मचाई थी बवाल, आज कर रही ये काम..

दूसरों के सामने मजाक उड़ाना 

हंसी-मजाक में एक-दूसरे की टांग खीचना आम बात है लेकिन अगर आपका पार्टनर खुद को ऊपर दिखाने के लिए आपका मजाक उड़ाता रहता है या हमेशा आप पर हंसता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह बात इग्नोर करने वाली नहीं है।

हाथ उठाना 

पार्टनर का मतलब बराबरी होता है। ऐसे में अगर बात धक्का-मुक्की या हाथ उठाने तक पहुंच चुकी है, तो आपको ऐसे इंसान के साथ फ्यूचर प्लान करने से पहले एक बार सोचना जरूर चाहिए। यह बात माफी लायक नहीं है। इस बात को गलती समझकर कभी माफ नहीं करना चाहिए। क्योकि आप अगर एक बार माफ करेंगे तो सामने वाले की ये आदत में शामिल हो जाएगी वो उस गलती को फिर दोहरागा इसलिए इसे इग्नोर ना करें।

ये भी पढ़ें-बेटी ने पिता को ही पहुंचाया जेल, वजह जानकर होंगे हैरान

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com