Wednesday - 10 January 2024 - 7:36 AM

थाली से गायब हुआ टमाटर, तो अदरक पहुंचा 320, जानें सब्जी के भाव

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ: टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल को सरकार ने अस्थायी और मौसम-जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे. देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं. उत्तर प्रदेश में तो कीमतें लगभग 200 रुपए तक पहुंच गईं हैं

गोरखपुर में 160 तो लखनऊ में 120

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को टमाटर की कीमत फुटकर मार्केट में 160 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक पहुंच गया था. वही लखनऊ की बात करे तो यहां 120 रुपये किलो है. टमाटर खरीदने आने वाले लोग रेट सुनकर ही वापस हो जा रहे थे. जो लोग टमाटर खरीदना भी चाहते थे वो 100 ग्राम लेकर जा रहे हैं,

इस बीच, उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है. उन्होंने कहा, ‘हर साल इस समय ऐसा होता है. दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है.’

अदरक भी 320 रुपये किलो पहुंच गया

चाय में अपना अलग रंग जमाने वाला अदरक भी 320 रुपये किलो पहुंच गया है, तो करारी भिन्डी 60 रुपये किलो बिक रही है. सरपतिया 80 रुपये किलो तो नेनुआ 70 रुपये किलो बिक रहा है तो बींस ने दोहरा शतक लगा लिया है और वो 200 रुपये किलो बिक रहा है. बोड़ा भी शतक लगा चुका है, वो 100 रुपये किलो बिक रहा है, लौकी 60, खीरा 80, गाजर 80, परवल 80, शिमला मिर्च 80, करेला 80 रुपये किलो बिक रहा है.

वहीं आलू 20 से 25 रुपये और प्याज 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा है. दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के कारण उनकी बिक्री आधी से भी कम हो गई है. जो लोग एक किलो हरी सब्जी लेते थे वो अब कतराने लगे हैं. टमाटर के दाम सुनकर कभी कभी ग्राहक भी उखड़ जा रहे हैं. पर जब हमे मंहगी सब्जियां थोक मार्केट से ही मिल रही हैं तो हम भी उसे फुटकर में महंगे दाम पर बेंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-टमाटर हुआ महंगा तो, निर्मला सीतारमण को कांग्रेस ने याद दिलाए पुराने बयान

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक..

हालांकि सरकारी आंकड़ों का कहना है कि कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर का भाव 122 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध एवं फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपए प्रति किलो हो चुका है. प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com