Wednesday - 10 January 2024 - 4:49 AM

Olympics: पहले प्रयास में सफल हुए नीरज चोपड़ा,जेवेलिन थ्रो के फाइनल में

ओलंपिक के इतिहास में भारत की तरफ से अब तक कोई भी एथलीट ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में पदक नहीं जीत पाया

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप-ए क्वालिफिकेशन में बुधवार को 83.50 मीटर का स्वत: क्वालिफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा क्वालीफिकेशन दौर में पहले स्थान पर रहे हैं। ऐसे में फाइनल में भारत की तरफ से पदक के दावेदार के तौर पर देखा जा सकता है। भाला फेंक में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालिफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाडिय़ों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचे है और इस प्रतियोगिता का फाइनल 7 अगस्त को होगा।

बुधवार को ओलंपिक में पदार्पण कर रहे 23 साल के चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर सबकों चौंका डाला है और भारत की तरफ से पदक के प्रबल दावेदार बनते नजर आ रहे हैं।

जरूरी बात यह रही कि एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद अपने बचे हुए दो और प्रयास नहीं करने का बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि क्वालिफिकेशन में तीन प्रयास का मौका मिलता है, जिसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रयास को गिना जाता है।

पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन चोपड़ा ग्रुप-ए में 16 खिलाडिय़ों के बीच शीर्ष पर रहे। उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है, जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था।

दूसरी ओर दूसरे गु्रप में उत्तर प्रदेश के शिवपाल सिंह कोई खास कमाल नहीं कर सके और केवल अपने पहले प्रयास में 76.40 मीटर, दूसरे में 74.80 मीटर और तीसरे प्रयास में 74.81 मीटर की दूरी ही फेंक सके। इस तरह से वो 27वें नम्बर रहे और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए।

टोक्यो ओलम्पिक के 13वें दिन भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) विश्व चैम्पियन तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में पराजित हो गई लेकिन उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया है। हालांकि वो सोना जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन उन्हें अब कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।

दूसरी ओर कुश्ती से भी अच्छी खबर सामने आ रही है। टोक्यो में भारतीय पहलवान रवि कुमार और दीपक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com