Friday - 12 January 2024 - 1:42 PM

शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के लिए इसलिए है आज का दिन अहम

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीतिक में जोरदार घमासान देखने को मिला है। शिवसेना के कुनबे के दरार पड़ गई और एकनाथ शिंदे ने बड़ी आसानी से उद्धव ठाकरे को सीएम पद से हटाकर खुद वहां के सीएम बन गए।

उन्होंने बगावती की ऐसी चाल चली कि उद्धव ठाकरे उसे समझ नहीं पाए और विधायकों को अपने पाले में करके बीजेपी से मिलकर खुद मुख्यमंत्री बनकर बैठ गए है। इतना ही नहीं उनकी पूरी नजर पूरी पार्टी यानी शिवसेना पर है।

इसी सब मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है। महाराष्ट्र में हुई राजनीतिक घटनाओं से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है, जो एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार के भाग्य का फैसला कर सकती है।

माना जा रहा है कि आज की सुनवाई के बाद ही एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार करने का रास्ता खुलेंगा। अभी तक केवल एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस ने शपद ली थी और पूरे मंत्रिमंडल की रूपरेखा अभी तय नहीं हुई है।

आज की सुनवाई में ये मामले हो सकते हैं शामिल

शुक्रवार को ठाकरे समूह ने शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले का विरोध किया। शिंदे और उनके लोगों ने 25 जून को डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल द्वारा उनमें से 16 को जारी किए गए अयोग्यता के नोटिस को भी चुनौती दी है। 27 जून को, एससी ने अयोग्यता नोटिस का जवाब देने के लिए सेना के विद्रोहियों को 12 जुलाई तक का समय दिया. इन याचिकाओं पर आज सोमवार को एक साथ सुनवाई हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com