जुबिली न्यूज़ डेस्क
सर्दियों की अधिकांश लोग डैंड्रफ की समस्या का सामना करते हैं। डैंड्रफ हो जाने पर सिर में खुजली होने लगती है और इसमें स्कैल्प में पपड़ी जमने लगती है। ऐसे में महिलाएं शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं, जिसका असर थोड़ी देर तक ही रहता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप इस समस्या को बाय-बाय कह सकते हैं।
बालों की रूसी खत्म करने के लिए मेथी के दानों को भिगोकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इसे स्कैल्प में लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। बाद में बाल धो लें। कुछ ही समय में आपको असर नजर आने लगेगा।
टमाटर के रस और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सिर धो लें। हफ्ते में दो बार ये उपाय करें।
सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारे के लिए नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए नारियल के तेल या जैतून के तेल में कपूर को मिलाकर बालों पर मसाज करें। ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या 10 रुपए के लिए मछली विक्रेता की हत्या हुई!
यह भी पढ़ें : Taj Mahal के दीदार से क्यों लोग कर रहे हैं किनारा