Tuesday - 23 January 2024 - 9:40 PM

यूपी में कोरोना के लक्षण मिलने पर तीन मरीज भर्ती

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की निदेशक संचारी डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के तीन जिलों बलरामपुर, आगरा और गोण्डा में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तीन मरीजों को वहीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम तीनों का उपचार कर रही है।

ये भी पढ़े: Opinion Poll: जानें दिल्ली में ‘आप’ को कितनी सीट मिलेगी

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तीन चीनी यात्रियों को वापस किया गया था, जबकि चार लोगों की रिपोर्ट आनी थी। इसमें से तीन रिपोर्टआयी है और इन तीन लोगों में भी कोरोना के लक्षण मिलने पर इनको भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा 12 लोगों के सेम्पल को अभी जांच के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही भर्ती का निर्णय करेंगे। फिलहाल ऐहतियात के तौर में उनको अलग कमरे में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि चीन से आने वाले यात्रियों की जांच लगातार हो रही है। किसी भी चीनी यात्री में लक्षण पाये जाने पर उसको वापस किया जायेगा, जो हमारे देश के होंगे उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा। उपचार के बाद ही उनको डिस्चार्ज किया जाना है।

ये भी पढ़े: अब दूसरा ‘शाहीन बाग’ बनने के अंदेशे से डरी UP पुलिस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com