जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में नाम बदलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। अब यूपी के एक और रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का ऐलान योगी सरकार ने किया है। लखनऊ- वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच स्थित दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब ‘माँ बाराही देवी धाम’ होगा।
इस संबंध में केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नाम परिवर्तन को हरी झंडी दे दी है। सीएम के अनुमोदन के बाद अब जल्द ही नाम परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़े: इस बैंक में है आपका अकाउंट तो जान ले आरबीआई ने उठाया क्या कदम
ये भी पढ़े: रिपोर्ट में दावा: कोरोना की पिक्चर अभी बाकी है

ये भी पढ़े: जानिये देश के सर्वश्रेष्ठ थाने कौन से हैं
ये भी पढ़े: पद्म विभूषण वापस करके किसान आंदोलन को दे रहे हैं ताकत
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन दाँदूपुर का नाम परिवर्तित कर 'माँ बाराही देवी धाम' किए जाने की सहर्ष अनुमति दी है।@spgoyal @sanjaychapps1 @74_alok pic.twitter.com/d8EehnpqZW
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 3, 2020
यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील मुख्यालय स्थित इस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग लंबे समय से चल रही थी। जन आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए स्थानीय धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों को विशिष्ट पहचान देने के संकल्पों के क्रम में अब इसका नाम ‘माँ बाराही देवी धाम’ किया जा रहा है।
बता दें कि दांदूपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली- जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है।
स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां बाराही देवी का मंदिर है। यहां दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं व मेला भी लगता है।
ये भी पढ़े: कुली नंबर 1 के इस गाने ने रिलीज़ होते ही मचाया धमाल
ये भी पढ़े: UP MLC ELECTION: देर शाम तक होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
