Saturday - 13 January 2024 - 7:26 PM

जुमे की नमाज पर इसलिए है योगी सरकार अलर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊआज शुक्रवार है जुमे को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है। कई शहरों को पुलिस ने हाई अलर्ट पर रखा है।

पुलिस की माने तो वो पूरी तरह से तैयार है और उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कह रही है। इतना ही नहीं यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर किसी ने किसी तरह का उपद्रव करने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

ऐसे में पुलिस लगातार सक्रिय है और यूपी में एलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि सख्त निगरानी की जा सके। इसके आलावा होमगार्ड की संख्या में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : कानपुर में उपद्रव, पथराव और फायरिंग के बाद पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

यह भी पढ़ें : दिल्ली से बंगाल तक जुमे की नमाज़ के बाद मुसलमानों ने किया प्रदर्शन

बता दें कि प्रयागराज में इस बार पिछली बार की तुलना में होमगार्ड, पीएसी, पैरा मिलिट्री की संख्या बढ़ा दी गई और चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। कई जगहों कैमरें से पुलिस अपनी नजर बनायी हुई है। संवेदनशील इलाक़ों में 300 के आसपास कैमरे लगाये हैं ताकि नजर रखी जा सके। इस बार पुलिस / पीएसी / पैरा मिलिट्री बल के साथ ही साथ बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट की भी मौके पर मौजूद रहेगे।

यह भी पढ़ें : अलविदा दादा : तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल

पुलिस ने बताया है कि शहर और देहात के तमाम होटलों, सरायों, ढाबों, मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों, चर्चों, स्कूलों, मदरसों के आसपास पुलिस पीएसी बलों द्वारा सघन चेकिंग की जाएगी ताकि शरारती तत्वों को गिरफ़्तार किया जा सके। पुलिस ने बताया है कि प्रयागराज पुलिस ने दो नंबर भी जारी किए हैं. कहा गया है कि 9454402863, 9454400248 नंबरों पर कॉल कर लोग शरारती तत्वों के बारे में जानकारी दे सकते है। कुल मिलाकर पुलिस पूरी तरफ से अलर्ट है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com