जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रही है। यहां भी लगातार महिलाओं के साथ यौन हिंसा देखने को मिल रही है।
ताजा मामला रविवार को देखने को मिला जब एक छात्रा के साथ गैगरेप किया गया। मामला गोमतीनगर के विभूति खंड इलाके का बताया जा रहा है जब एक आटो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं रेप करने बाद आटो चालक छात्रा को हुसेडय़िा पर फेंक कर वहां से गायब हो गया है।
घटना रविवार की है और पुलिस ने इस पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक इसमें आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। पुलिस ने कह रही है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। इस मामले में लापावाही भी खूब देखने को मिली जब पुलिस ने घटना के 18 घंटे बाद छात्रा का मेडिकल कराया।
ये भी पढ़ें-लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स टीम घोषित
ये भी पढ़ें-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन के क्या है परिणाम
स्थानीय मीडिया की माने तो पीडि़त युवती अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने गई थी। इसके बाद जब वो ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी तब एक ऑटो चालक ने अपने साथी के साथ छात्रा के साथ गैंगरेप किया।
इस दौरान मारपीट भी देखने को मिली जब आरोपियों ने छात्रा के सिर पर वार किया। इसके बाद छात्रा बेहोश हो गए और आरोपी छात्रा को बेहोशी की हालत में हुसेडय़िा चौराहे पर फेंक कर वहां से निकल गए।यह मामला लखनऊ के विभूति खंड थानाक्षेत्र का है