Sunday - 7 January 2024 - 4:35 AM

रोनाल्डो की राह पर चला ये फुटबॉलर, हटाई बीयर की बॉटल, देखें वीडियो

जुबिली न्यूज डेस्क

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उस समय सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतल हटाया। उनके इस कदम से कोका कोला कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

रोनाल्डो की राह पर एक और फुटबॉलर चल पड़ा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी Heineken बीयर की बॉटल को हटा दिया।

यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग

यह भी पढ़ें :  IMA ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में कितने डॉक्टरों की गई जान 

जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद पोग्बा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे। टेबल पर बीयर की बॉटल रखी थी, जिसे उन्होंने तत्काल हटा दिया।

मालूम हो कि श्वस्न्र श्वह्वह्म्श की कोको कोला की ही तरह Heineken ऑफिशल स्पॉन्सर है।

क्या किया था रोनाल्डो ने

बताते चलें कि वर्तमान में यूरो कप खेला जा रहा है। पुर्तगॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने आए। जब वह प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की  बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कहा कि ‘Drink Water’।

यह भी पढ़ें :  राजस्थान : अब बीजेपी में वसुंधरा को लेकर शुरू हुई तकरार

यह भी पढ़ें :   पाकिस्तान ने कहा-कश्मीर में फिर कुछ कर सकता है भारत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई। कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा।

इस विवाद के बाद कोका कोला ने बयान दिया कि खिलाडिय़ों की प्रेस कॉन्फ्रेंस या मैच के दौरान हर तरह की ड्रिंक दी जाती है, अब ये उन पर निर्भर करता है कि वो क्या लेना पसंद करते हैं, ये हर किसी की च्वाइस है।

यह भी पढ़ें : चिराग ने बताया कैसे हुई उनके खिलाफ साजिश

यह भी पढ़ें :  श्री राम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई जमीन में नया खुलासा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com