जुबिली न्यूज़ डेस्क।
आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में है। जी हां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के बीच कुछ ठीक नहीं चला रहा है और दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं।
अब इन अफवाहों के बीच अवंतिका ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे पढ़ने के बाद एक बार आप भी सोच में पड़ जाएंगे। इस पोस्ट में अवंतिका दूर जाने की बात कर रही हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही अवंतिका ने इस पोस्ट को हटा दिय। बता दें कि इमरान और अवंतिका की शादी में जून के समय से ही परेशानी चल रही है।
जब इमरान और अवतिंका की शादी में परेशानी वाली बात पर अवंतिका की मां से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है। दोनों के बीच कुछ प्रॉब्लम है लेकिन यह सब छोटी समस्याएं जो हर शादीशुदा कपल के बीच होता है।
अगर अवंतिका के पोस्ट के बारे में बात करें तो उन्होंने अमेरिकन म्यूजिशियन मॉर्गन हार्पर निकोल्स की कही बात को पोस्ट किया और लिखा, ‘आज ये देखने की जरूरत थी।’
अवंतिका ने मॉर्गन की कही बात को पोस्ट किया था, जिसका मतलब था, ‘कभी-कभी आपका दूर चले जाना ही बेहतर होता है। आपको देखना होता है कि आपकी खुद की एनर्जी कहां लग रही है और समझना होता है कि भले ही आप रुक कर सबकुछ ठीक कर सकते हो लेकिन फिर भी आपको अपनी बची हुई एनर्जी के साथ उस नए जगह जाना होता है, जो आपके स्वागत करने को तैयार है।’
बता दें कि इमरान खान से जून में उनके तलाक को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल को अनसुना कर दिया और मीडिया को अनदेखा करते हुए चले गए।
वहीं दूसरी तरफ अवंतिका की मां ने इस बात को स्वीकार किया था कि इमरान और अवंतिका के बीच कुछ मुश्किलें चल रही हैं। लेकिन उन्होंने तलाक की खबर को खारिज कर दिया था। बता दें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक की शादी साल 2011 में हुई थी। साल 2014 में दोनों के घर बेटी इमारा का जन्म हुआ था।
यह भी पढ़ें : परफ्यूम या डिओ का इस्तेमाल करें लेकिन जरा संभलकर
यह भी पढ़ें : सिवन ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं रॉकेट मैन