Wednesday - 4 September 2024 - 2:58 PM

एमपी कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, इस क्षेत्र में अहम फैसला

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मंगलवार (3 सितंबर) को  कैबिनेट बैठक की. इस बैठक में कई अहम फैसलें लिए गए. बैठक में प्रदेश को इंडस्ट्रियल क्षेत्र में और ज्यादा डेवलप करने  को लेकर विचार हुआ. सीएम मोहन यादव ने कहा कि एमपी में वृंदावन ग्राम योजना शुरू की जाएगी. 313 विकास खंडों से हर विकास खंड के एक गांव का चयन कर वृंदावन ग्राम का नाम दिया जाएगा.

वहीं वृंदावन ग्राम में दूध उत्पादन को बढ़ावा देकर किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य होगा. वृंदावन ग्राम योजना के तहत गोबर आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. गौशाला का निर्माण होगा और सभी घरों में सौर ऊर्जा से बिजली देने का प्रयास होगा. पंचायत और  ग्रामीण विकास विभाग इसका काम देखेगा. इसके अलावा इन गांवों को दूध के उत्पादन के क्षेत्र में भी सशक्त किया जाएगा.

इन प्रस्तावों के मिली मंजूरी

वहीं सीएम मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में चार हजार 197 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति सूक्ष्म सिंचाई परियोजना जावद और नीमच जिले को दी गई है. इस परियोजना से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गांव की 59700 हेक्टेयर और जावद तहसील के 212 गांवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. नर्मदापुरम जिले के मोहासा बाबई इंडस्ट्रियल एरिया में रिन्यूवल एनर्जी और एनर्जी के इक्यूपमेंट के निर्माण के लिए जोन बनाया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में मुरैना जिले के सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवियर एन्ड एसेसरीज क्लस्टर डेवलपमेंट पार्क बनाने का फैसला लिया गया. इसके लिए 161.7 एकड़ जमीन में विकास होगा. पूरी योजना पर 111 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सीएम मोहन यादव ने बताया कि इसके आने से तीन हजार से अधिक रोजगार सृजन होगा.

ये भी पढ़ें-रामबन में BJP पर बरसे राहुल गांधी, कहा-स्टेटहुड वापस दिलाना है

मोहन यादव ने बताया कि सभी नगरीय निकायों में गीता भवन की स्थापना की जाएगी. इनमें पुस्तकों के माध्यम से भारतीय संस्कृति से लोगों को परिचित कराया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी पुस्तकें होंगी. कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन ने कहा कि लोकमाता अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष पर लोकमाता के जनकल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com