Monday - 28 October 2024 - 11:16 PM

सेल में नियमों की धज्जियां उड़ा रही ये कंपनियां, कैट ने कहा- सरकार लगाये प्रतिबंध

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन पर ई-कॉमर्स कंपनियों ने कस्टमर को लुभाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट ने बंपर फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। लेकिन इस बीच अब कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिख कर इस सेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

व्यापारी संगठन कैट का कहना है कि ये ई-कॉमर्स कंपनियां जीएसटी और आयकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए केंद्र सरकार को एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए।

ये भी पढ़े: बबीता ने क्यों दिया खेल उपनिदेशक पद से इस्तीफा

ये भी पढ़े: पूर्व CBI डायरेक्टर अश्विनी कुमार ने खुदकुशी की

कस्टमर को लुभाने के लिए फ्लिपकार्ट ने 16 अक्टूबर से और अमेजन ने 17 अक्टूबर से बंपर फेस्टिवल सेल की घोषणा की है। कैट ने कहा कि ई- कॉमर्स कंपनियों का यह कदम भारत सरकार के एफडीआई नियमों का उल्लंघन है।

ये भी पढ़े: वीडियो : जेल से रिहा हुईं रिया पहुंची अपने घर

ये भी पढ़े: इस डिप्टी एसपी ने लगाया पूरे पुलिसिया तन्त्र पर सवाल

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवा का कहना है कि त्योहारी मौसम में इन ई- कॉमर्स कंपनियों द्वारा बंपर सेल के तहत सामानों को वास्तविक मूल्य से भी कम पर बेचा जा रहा है। ये कंपनियां कई सामानों पर 10 से 80 फीसदी तक छूट दे रही हैं, जबकि इन पर जीएसटी लिया जाता है। ऐसे में ये कंपनियां सरकारी खजाने को भी चूना लगाने की कोशिश में हैं।

कैट का कहना है अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई- कॉमर्स कंपनियां सिर्फ बिजनेस-टू-बिजनेस डील करने के लिए ऑथराइज्ड है। लेकिन ये कंपनियां बिजनेस-टू-कंज्यूमर डील कर जांच एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक रही हैं।

बड़ी हैरानी है कि इसके बाद भी सरकार इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही। केंद्रीय मंत्रियों को लिखे गए पत्र में साफ लिखा गया है कि देश के व्यापारी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन वे व्यापार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल होना जरूरी मानते हैं।

ये भी पढ़े: French Open 2020: नादिया ने रचा इतिहास, नडाल भी सेमीफाइनल में

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव में दमदार भूमिका में नज़र आएंगे कन्हैया कुमार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com