Wednesday - 14 August 2024 - 9:50 AM

राहुल गांधी के ये 3 एजेंडे, मोदी-NDA का बिगाड़ देंगे पूरा गेम!

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस एक बार फिर मजबूत होती हुई नजर आ रही है। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भले ही उसकी सरकार न बनी हो लेकिन उसने कुल 99 सीट जीतकर उस नारे को फेल जरूर कर दिया था।

जिसमें कहा जाता था कि कांग्रेस मुक्त भारत। मजबूत विपक्ष होने की वजह से मोदी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। संसद सत्र में इसकी झलक देखने को मिली है।

राहुल गांधी के विपक्ष के नेता बनने से भी बीजेपी को अब पहले से ज्यादा कड़ी चुनौती मिल रही है। इस बीच इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। इतना ही नहीं यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस काफी गंभीर नजर आ रही है।

इसको लेकर की राजधानी दिल्ली में मंगलवार (14 अगस्त, 2024) को कांग्रेस की अहम बैठक हुई। इस बैठक में विधान सभा चुनाव को लेकर गहरा मंथन हुआ है और फिर इस बैठक में खास रणनीति बनाई गई है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक एजेंडा बनाया है जिससे आने वाले दिनों में मोदी सरकार की नींद उडऩा तय माना जा रहा है। जिनपर बढक़र कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक एनडीए का पूरा गेम बिगाड़ सकता है।

राहुल गांधी ने इस बैठक में तीन एजेंडा सेट किया है। जिसको लेकर कांग्रेस आने वाले दिनों में काम करेगी। इन तीन मुद़दों पर ही विपक्ष यानी मोदी सरकार को घेरा जायेगा। उनमें 1- जेपीसी की डिमांड है. 2- जातिगत जनगणना की मांग है और 3- आरक्षण है।

इस बैठक में पार्टी चीफ मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी के साथ महासचिव, राज्य प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख मौजूद रहे।

कुल मिलाकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेर रही है और राहुल गांधी भी पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। आने वाले दिनों में इसका फायदा कांग्रेस को पूरी तरह से मिल सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com