Thursday - 11 January 2024 - 7:21 PM

सावन के पहले सोमवार पर मचा बवाल, दो कावड़ियों की मौत, फिर जो हुआ..

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। यूपी  में सावन के पहले सोमवार को बवाल मच गया । महादेव के दर्शन करने जा रहे दो बाइक सवार कांवड़ियों की सुबह मौत हो गई। मेरठ रोडवेज बस से टक्कर के बाद दोनों कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। इससे अन्य कांवड़िये गुस्सा गए और हंगामा कर दिया। इलाके में हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। गुस्साए कांवड़ियों ने 7 रोडवेज बस में तोड़फोड़ की और कई में आग लगा दी। हादसे की जानकारी होते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर शांत करवाया। बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ शुरू होते ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

कांवड़ियों ने मचाया उत्पात

ये घटना यूपी के अमरोहा जनपद के डिंडोली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है। मृतक कांवड़िये राहुल और गौरव मिलक कल्याणपुर थाना कटघर मुरादाबाद जनपद के रहने वाले थे। पुलिस ने गुस्साए कांवड़ियों को समझाकर हाईवे से जाम खुलवाया। गौरतलब हो की आज सावन का पहला सोमवार है और कांवड़िए बड़ी संख्या में भगवान शिव का जलाभिषेक करने निकले हैं। हालांकि कांवड़ियों के लिए सड़क मार्ग खाली करवाते हुए इलाके में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोक व्यक्त किया

हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कांवड़ियों ने 2 घंटे तक हाईवे पर बवाल किया और जाम लगाए रखा। हादसे के बाद हंगामे की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कांवड़ियों को हर संभव कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजन भी अमरोहा पहुंच गए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें-इस उम्र के लोगां के लिए बेहद खास है सावन का सोमवार, करें ये काम..

ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, इन नेताओं ने दाला डाला बोट, मु्र्मू या सिन्हा किसके हाथ में होगी बाजी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com