Wednesday - 10 January 2024 - 11:48 AM

बिहार की सियासत में भूत पर मचा घमासान

न्यूज डेस्क

बिहार की सियासत में गहमागहमी बढ़ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भूत वाले बयान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन पर निशाना साधा है।

नये साल के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में मजाकिया लहजे में कहा था कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें एक बार बताया था कि वह मुख्यमंत्री आवास में भूत छोड़कर आए हैं। नीतीश के इस बयान के बाद राबड़ी देवी और लालू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि-गरीबों के खेवनहार, जब 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं। साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-सुबह आइना देखते हैं तो उन्हें भूत ही नजर आता है।

वहीं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राबड़ी देवी के ट्वीट को टैग करते हुए एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया है – “इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजगारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेतों और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।”

 

मालूम हो कुछ साल पहले पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में एक पीपल का पेड़ गिर गया था। नए साल के मौके पर जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया से बात कर रहे थे तो एक पत्रकार ने उन्हें याद दिलाया कि यहां वह पीपल का पेड़ था, जिसमें लालू यादव ने भूत बांधने की बात कही थी। इस पर सीएम ने कहा कि जब वह साल 2006 में सीएम आवास पहुंचे थे, तो यहां कि दीवारों में छोटी-छोटी पुडिय़ा रखी हुई थीं।

नीतीश कुमार ने बताया कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए एक बार उन्होंने हंसी मजाक के दौरान लालू प्रसाद यादव से उस बारे में चर्चा की तो लालू यादव ने भी हल्के फुल्के अंदाज में कहा था कि ‘वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं।’  अब नीतीश कुमार के इस बयान पर ही राजनैतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी बिहार की झांकी

यह भी पढ़ें : लौटना था पवेलियन देने लगा गाली

यह भी पढ़ें :  सावरकर का ‘विवाद अध्याय’ चालू आहे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com