सपने सभी देखते हैं पर साकार उन्हें के होते हैं जो उन्हें साकार करने की हिम्मत रखते हैं। इसके लिये पैसा या रूतबा होना आवश्यक नहीं है। कुछ करने की लगन होनी चाहिये। इंसान के अंदर अगर आगे बढ़ने का जूनून हो तो दुनिया का कोई लक्ष्य असंभव नहीं है। दुनिया में बहुत से लोग हैं जिन्होंने अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी लेकिन आज दुनिया के सबसे सफल लोगों में जाने जाते हैं। हम ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में बता रहें हैं जिनके पास कोई डिग्री नहीं थी लेकिन उनकी सफलता ने दुनिया में एक असाधारण उदहारण पेश किया है-
Bill Gates
बिल गेट्स को बचपन से ही कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में रूचि थी। 13 साल की उम्र में ही उन्होंने बड़े-बड़े सॉफ्टवेयर बनाने शुरू कर दिए थे। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के पाँच साल पहले से ही बिल प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट थे। 1975 में बिल गेट्स ने अपनी पढाई बीच में छोड़ दी और अपने दोस्त पॉल एलन के साथ माइक्रोसॉफ्ट को आगे बढ़ाने में जुट गए। बिल गेट्स आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं।
Oprah Winfrey
ओपराह विनफ्रे को शुरुआत से ही मीडिया में बहुत अधिक रूचि थी। स्कूल में स्टेज पर भाषण देना और मीडिया से जूड़े काम विनफ्रे के फेवरेट काम थे। कुछ टाइम उन्होंने लोकल रेडियो स्टेशन में नौकरी भी की थी। विनफ्रे जब Tennessee State University में थीं तब उन्हें मीडिया में अच्छी नौकरी मिली और उन्होंने अपनी पढाई छोड़ दी और सारा ध्यान मीडिया में करियर बनाने पर दिया। आज विनफ्रे दुनिया की सफलतम लोगों में गिनी जाती हैं।
Michael Dell
माइकल डैल ने 19 साल की उम्र में कॉलेज बीच में छोड़ दिया था। उन्होंने डैल कम्प्यूटर कम्पनी की स्थापना की। 1992 में माइकल को दुनिया का सबसे youngest CEO घोषित किया गया था। माइकल ने $1,000 डॉलर के साथ अपने बिजनिस की शुरुआत की थी और आज Dell Inc. दुनिया की टॉप कम्प्यूटर बनाने वाली कम्पनियों में से एक है।
Steve Jobs
स्टीव जॉब्स युवाओं के लिए आइडियल पर्सनालिटी हैं। स्टीव ने भी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी और 1975 में एप्पल कम्पनी की स्थापना की। स्टीव ने Reed College से एक सेमेस्टर के बाद ही पढाई छोड़ दी थी लेकिन उनके अंदर लगन और आगे बढ़ने का जुनून था, जिसके दम पर दुनिया में अपना नाम किया।
Matt Mullenweg
मुलेनवेग ने University of Houston से अपनी पढाई अधूरी छोड़ दी थी और 20 साल की उम्र में उन्होंने WordPress जैसा बड़ा सॉफ्टवेयर बना लिया था। वह प्रोग्रामिंग फिल्ड में नौकरी तलाश रहे थे लेकिन अच्छी नौकरी ना मिलने के कारण उन्होंने अपने WordPress को ही आगे बढ़ाने का सोचा और खुद की कम्पनी की स्थापना की। आज दुनिया की करीब 23% वेबसाइट WordPress में ही बनी हैं।
Larry Ellison
एलिसन दो बार अपना कॉलेज छोड़ चुके हैं। पहले University of Illinois से 2 साल की पढाई के बाद कॉलेज बीच में छोड़ा और फिर University of Chicago में एडमिशन लिया और वहा भी 1 सेमस्टर के बाद पढाई छोड़ दी। बाद में एलिसन ने जाने माने डेटाबेस सॉफ्टवेयर Oracle का निर्माण किया जो आज सबसे ज्यादा use किया जाने वाला डेटाबेस है और Oracle आज दुनिया की प्रतिष्ठित कम्पनियों में जानी जाती है।
Mark Zuckerberg
मार्क जुकरबर्ग ऐसे आइडियल पर्सन हैं कि हर कोई उनके जैसा बनना चाहता है। जुकरबर्ग ने भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई अधूरी छोड़ दी थी और फेसबुक को बनाया जिसने सोशल मीडिया को एक नया बूम दिया और अरबों लोगों की फेवरेट वेबसाइट है। मार्क दुनिया के टॉप अमीरों में गिने जाते हैं।
https://www.jubileepost.in