Sunday - 14 January 2024 - 8:51 AM

दुनिया का सबसे तेज धावक भी कोरोना की चपेट में

जुबिली स्पेशल डेस्क

कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि कुछ खेलों को फिर से बहाल कर दिया गया है। कोरोना जहां आम आदमी को अपना शिकार बना रहा है तो दूसरी ओर खिलाड़ी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब खबर आ रही है कि आठ बार के ओलंपिक चैम्पियन पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़े : इरफान के सुझाव को क्या मान लेगा BCCI

यह भी पढ़े : रोहित समेत पांच खिलाड़ियों को मिलेगा ये सम्मान

हालांकि इससे पहले मीडिया में खबर चल रही थी कि उन्होंने कोरोना की जांच करायी और रिपोर्ट नहीं आने तक उन्होंने अपने आपको क्वारनटीन कर लिया था। बोल्ट ने अपने ट्विटर पेज पर छोटा सा वीडियो डाला है। दरअसल 21 अगस्त को अपने जन्मदिन के जश्न में भी उन्होंने सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया था।

ये भी पढ़े : माही के बाद रैना ने भी लिया संन्यास

https://twitter.com/usainbolt/status/1297929980874194945

रिपोर्ट आने से पहले बोल्ट ने लिखा था, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं, शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं।

उधर, डेली मेल की रिपोर्ट ने दावा किया है कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क आ गए हैं और परिणामस्वरूप अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। बोल्ट की रफ्तार दुनिया में सबसे ज्यादा मानी जाती है। बोल्ट की रफ्तार ट्रैक पर देखने लायक होती है। उन्होंने 11 वल्र्ड चैम्पियनशिप के साथ-साथ 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतकर अपना अलग मुकाम बनाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com