Wednesday - 10 January 2024 - 3:31 AM

शेयर बाजार भारी ग‍िरावट के साथ खुला,न‍िफ्टी भी टूटा

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। अडानी ग्रुप का एफपीओ रद्द होने के बाद शेयर बाजार में एकाएक हडकंप मच गया है। दरअसल शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अडानी एंटरप्राइजेज को निवेशकों का पैसा लौटाना होगा।

दूसरी तरफ फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स की एक बार उछाल देखने को मिला। इस वजह से इसका असर शेयर बाजार गहरा देखने को मिल रहा है।

अगर देखा जाये तो अमेरिकी डाउ जोंस 6 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ और नैसडैक में 2 प्रतिशत की इजाफा देखने को मिला।

वही कल जब बजट पेश किया तब से शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली और सेंसेक्स में 1500 अंकों से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखा गया, जबकि बैंक निफ्टी में 2500 अंक के करीब हलचल बनी रही।

एशियाई बाजार में इसका असर देखने को मिला और तेजी साफ देखी जा सकती है। जापान का निक्केई 0.40 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.95 प्रतिशत की तेजी है। फेड के एक्शन के बाद डॉलर नौ महीने के निचले स्तर पर चला गया। न‍िफ्टी 147 अंक ग‍िरकर 17,469.30 प्‍वाइंट पर खुला. शुरुआती कारोबार में इन शेयर में ग‍िरावट देखी गई-अदानी ईएनटी, एचडीएफसी लाइफ, अदानी पोर्ट्स ,यूपीएल ,एसबीआईएन

आज इन कंपन‍ियों के नतीजों की होगी घोषणा

एचडीएफसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाइटन कंपनी, आदित्य बिड़ला कैपिटल, एजिस लॉजिस्टिक्स, अपोलो टायर्स, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बर्जर पेंट्स इंडिया, बिरलासॉफ्ट, सेरा सेनेटरीवेयर, कोरोमंडल इंटरनेशनल, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, डाबर इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कर्नाटक बैंक , मैक्स इंडिया, एसआईएस, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक और वेलस्पन कॉर्प

जानकारी के अनुसार शेयर बाजार लाल न‍िशान के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स गुरुवार सुबह 213.09 प्‍वाइंट टूटकर 59,494.99 अंक के स्‍तर पर खुला।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com