Friday - 9 June 2023 - 1:01 PM

‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट आई सामने! फिल्म इस दिन मचाएगी धमाल

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. सुकुमार की फिल्म ‘पुष्प: दि रूल’ को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. हर दर्शक अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमाघर में जाकर देखना चाहता है. फिल्म की रिलीज को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.

खबरों की मानें तो फिल्म साल 2024 में नहीं बल्कि इसी साल रिलीज होगी. फिल्म में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम रोल में दिखेंगे.अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: दि राइज’ साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म को इतना पसंद किया गया था कि इसने 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे भाग ‘पुष्पा: दि रूल’ को बनाने की घोषणा की गई थी. फिल्म के दूसरे भाग में अल्लू का नया अवतार नजर आएगा और फिल्म में कई सरप्राइज एलिमेंट भी होंगे.

जानें रिलीज डेट

अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट कंर्फम हो गई है और ये इसी साल 22 दिसम्बर को रिलीज होगी. यानी ​अल्लू के फैंस के लिए यह बड़ी खबर है. वहीं, दूसरी तरफ साल के अंत में शाहरुख खान की ‘डंकी’ भी 22 दिसम्बर को ही रिलीज होने वाली है. ऐसे में यह 2023 का सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है.

ये भी पढ़ें-नए संसद भवन के उद्घाटन का 19 विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार, इस वजह से किया विरोध

बता दें कि खबरों के अनुसार, फिल्म में सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर रणवीर सिंह भी जुड़ रहे हैं. वे फिल्म में पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आएंग.

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com